Wintergreen Oil Kya Hota Hai: विंटरग्रीन तेल का इस्तेमाल अक्सर दर्द के लिए किया जाता है। विंटरग्रीन तेल विंटरग्रीन के पौधे की पत्तियों से निकाला जाता है। किसी भी प्रकार की सूजन के लिए इस तेल का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एनाल्जेसिक और सूजन रोकने जैसे गुण होते हैं।
इसको ज़्यादातर किसी भी प्रकार की सूजन और दर्द को कम करने के लिए ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस तेल का इस्तेमाल और दांतों के दर्द, गला खराब होना, सिर दर्द और जुकाम में भी किया जाता है। आज हम आपको इस से मिलने वाले फ़ायदे और यह मूल रूप से कहा पाया जाता है उसके बारे में आपको। बतायेगे।
विंटरग्रीन तेल होता क्या है
विंटरग्रीन तेल विंटरग्रीन नामक पौधे से मिलता है। यह तेल एक भाप नामक प्रक्रिया के द्वारा निकाला जाता है। इस टेल का इस्तेमाल त्वचा पर भी किया जाता है परंतु इसका इस्तेमाल त्वचा कि बाहरी परत पर किया जाता है। और इस तेल को इस्तेमाल करते समय इसको पानी द्वारा पतला करे उसके बाद इसका इस्तेमाल त्वचा पर करना सही होता है।
विंटरग्रीन तेल से होने वाले फ़ायदे
- विंटरग्रीन तेल में मिथाइल सैलिसिलेट नामक एक गुण पाया जाता है। यही इस तेल कि सबसे ख़ास बात है कि इस तेल को मालिश मिश्रण की एक बेहतरीन सामग्री बनाती है। यह मालिश के लिए एक अच्छा उपयोगी तेल है जिस से शरीर और दिमाग को शांत करने के लिए जाना जाता है। यदि आप अपने काम से आते है और अक्सर आपका दिन बहुत थकावट से गुज़रता है तो आप अपने नहाने के पानी में यदि इस तेल की 3-4 बूंदें डालते है तो आपको काफ़ी आराम मिलता है।
- यदि आपके घर में लंबे समय से किसी भी प्रकार की दुर्गंध है और वह आसानी से नहीं निकल रही है तो आप विंटरग्रीन तेल का इस्तेमाल ज़रूर करे क्योकि यह बहुत अच्छा काम करता है।आपको बस अपने डिफ्यूज़र में विंटरग्रीन ऑयल की कुछ बूंदें डालनी है और इसको चला देना है उसके बाद जिस भी प्रकार कि दुर्गंध होगी वह जल्द ही समाप्त हो जायेगी। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल बैग और दराजों की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं।
- यह तेल सबसे अधिक उपयोग में आता है जब आपको किसी भी तरह कि सूजन और दर्द है यह तब अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग ज़्यादातर सिरदर्द, सर्दी और अन्य त्वचा से जुड़ी स्थितियों के इलाज के लिए और दवाएं बनाने में भी किया जाता है!
- यह तेल आपके घर में एक कीटनाशक के तौर पर भी बेहतर काम करता है यही आपके घर में मच्छर मक्खी अधिक है और आप किसी भी प्रकार के कीड़े मकोड़ों से परेशान है तो आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते है आप अपने घर के कोणों में इस तेल को एक कपास की बॉल बना कर उस पर तेल लगाये और इसको घर के कोणों में रख दें आपको कीड़े मकोड़ों से जल्द छुटकारा मिल जाता है। और आप विंटरग्रीन तेल का इस्तेमाल पेड़ पौधे मे लगे कीड़े को हटाने के लिए भी कर सकते है।