अगर आपको WhatsApp पर कोई Message करके Delete कर देता है और आपको यह Tension हो जाती है कि उसमें ऐसा क्या रहा होगा जो Delete कर दिया गया तो आपको बता दें कि आप आसानी से Delete Message को पढ़ सकते हैं। WhatsApp में Delete Message को पढ़ने के लिए आपको कोई अलग से Setting करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आप को अपने फोन की सेटिंग बदलनी पड़ेगी।
How to Read WhatsApp Deleted Message Tips in Hindi
Whatsapp एक पॉपुलर Messaging Application है। दुनियाभर के करोड़ों लोग इस Platform का इस्तेमाल करते हैं। दिन पर दिन Whatsapp Users की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। करीब 2 बिलियन से अधिक लोग इसे यूज करते हैं। Whatsapp Users के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है ताकि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके।
यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए भी वॉट्सऐप में कई तरह के फीचर्स मिलते हैं इन्हीं में से एक है ‘Delete for Everyone’ का फीचर। इस ऑप्शन से डिलीट किया गया कंटेंट सेंडर और रिसीवर दोनों की ही तरफ से डिलीट हो जाता है।
इस फीचर के आने के बाद से Whatsapp Users को काफी सहूलियत हो गई है। जब भी कोई Content ग़लत Send हो जाता है तो इसे Reciver की तरफ से देखे जाने से पहले और बाद में आसानी से Delete किया जा सकता है। हालांकि कई बार
Delete Chat देखकर कुछ लोग परेशान भी हो जाते हैं कि आखिर किसी ने क्या Delete किया। इस फीचर का कई बार लोग दूसरे को परेशान करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब आपको कोई परेशान नहीं कर पाएगा।
अब आप किसी के द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं। डिलीट किए मैसेज को पढ़ने के लिए आपको किसी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए बस आपको अपने फोन की सेटिंग में बदलाव करना पड़ेगा फिर आप आसानी से डिलीट मैसेज को पढ़ पाएंगे।
WhatsApp में डिलीट हुए मैसेज को इस तरह से पढ़ें
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Setting में जाएं।
- अब स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ जाएं और नोटिफिकेशन के Option को Select करें।
- अगर आपको Notification का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप सर्च करके इस पर जा सकते हैं।
- इसके बाद आपको more Setting के Option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां पर Notification History का ऑप्शन मिलेगा।
- Notification History पर बने बटन पर टैप करके उसे इनेबल कर दें।
इसके बाद आप उस Notification को भी पढ़ सकते हैं जो मैसेज डिलीट भी किए गए होंगे।