WhatsApp Interesting fact in Hindi: क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप का Use केवल Chatting के लिए नहीं बल्कि बहुत से जरूरी कामों के लिए भी किया जा सकता है। अगर आप उन Users में से हैं जो अक्सर काम की Files को डिजिटली ठीक से संभालना भूल जाते हैं या किसी तरह की जानकारी को याद नहीं रख पाते हैं तो वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेटा के Popular ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा Users करता है। क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप का इस्तेमाल केवल Chatting के लिए नहीं बल्कि बहुत से Important Work के लिए भी किया जा सकता है। अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो अक्सर काम की Files को डिजिटली ठीक से संभालना भूल जाते हैं या किसी तरह की जानकारी को याद नहीं रख पाते हैं तो वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp को गूगल ड्राइव की तरह करें इस्तेमाल
कई बार हम चीजों को भूल जाने के आदी होते हैं। किसी दोस्त के जन्मदिन की तारीख हो या कोई काम का Document वॉट्सऐप के जरिए अब सब को संभाल कर रखा जा सकता है।
गूगल ड्राइव की जगह काम की जरूरी फाइल्स को आप वॉट्सऐप के जरिए संभाल कर रख सकते हैं।
Also Read: What is Srimad Bhagavad Geeta In Hindi? श्रीमद्भगवद गीता क्या है?
WhatsApp को गूगल ड्राइव की तरह कैसे करें इस्तेमाल
WhatsAppका इस्तेमाल हम अक्सर दूसरों से Chat करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी खुद को Message किया है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा समझ से बाहर लग रहा होगा, लेकिन ये तरीका आपके काम का हो सकता है। चीजों को संभाल कर रखने के लिए आप खुद को मैसेज कर सकते हैं। अगर आपने अपने फोन में खुद का Number अपने नाम से Save किया होगा तो वॉट्सऐप पर खुद को आराम से खोज सकते है। आप वॉट्सऐप कॉन्टेक्ट्स में खुद को Me नेम से पाते हैं। जैसे ही आप Chat Box पर क्लिक करते हैं, दूसरी Chat की तरह खुद को भी Message कर सकते हैं। खुद को काम की जरूरी Files Send करने से लेकर याद रखने वाली किसी भी Information को टाइप कर रख सकते हैं।