WhatsApp Useful Features in Hindi: पूरी दुनिया में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Instant Electronics Airlines है। करोड़ों की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एक दूसरे से Connect रहने के लिए करते हैं। Users की Privacy को बनाए रखने के लिए WhatsApp नए नए Updates और Features लाता रहता है।
आज हम Whatsaap के एक ऐसे Features के बारे में आपको बताने वाले हैं जिससे आप अपनी Personal Chat को लीक होने से बचा सकते हैं।
Whatsaap ने हाल ही में अपने Platfrom में Chat Lock का Features जोड़ा है। Privacy के मद्देनजर यह Features बेहद काम का है। Whatsaap के इस फीचर की मदद से आप अपने जरूरी लोगों के साथ की गई Chatting को Hide कर सकते हैं। कोई भी आपकी Personal और जरूरी Chat को आपकी मर्जी के बगैर न हीं पढ़ पाएगा।
Whatsaap का Chat Lock Features एंड्रॉयड और आईफोन्स दोनों में ही काम करता है। अगर आप अपनी पार्टनर या फिर किसी और से Private Chat करना चाहते हैं तो यह बहुत ही काम आने वाला है। इसके लिए ब आपको इस Features को Enable करना होगा और फिर Password या फिर Figerprints के जरिए इसे Safe रख सकते हैं।
जब भी आप Secret या फिर Personal Chat को पढ़ना चाहेंगे तो आपको Chat Lock Folder को Unlock करना होगा।
चैट लॉक को इस तरह से करें इनेबल
1. सबसे पहले Android या फिर Iphone पर Whatsaap को ओपन करें।
2. अब उस Person की चैट में जाएं जिसे आप Hide करना चाहते हैं या फिर Lock लगाना चाहते हैं।
3. अब Chat Box में ऊपर की तरफ दिख रहे नाम पर क्लिक करें।
4.अब आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ Chat Lock का Option मिलेगा। इस पर Click करें।
5. Chatlock के ऑप्शन को क्लिकर करने के बाद यहां पर Chatlock को Enable करने का ऑप्शन मिलेगा।
6. इसे Enable करते ही चैट Chat Lock में चली जाएगी।
7. Chat Lock Enable होने पर आपको मैसेज आने पर मैसेज अनरीड का नोटिफिकेशन मिलेगा।