चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने ‘वीवो V29 सीरीज’ लॉन्च कर दिया है। इसमें V29 और V29 Pro Samrtphone शामिल हैं। दोनों फोन में कंपनी ने 6.78 इंच का Amoled Curved Display दिया है। वहीं, Selfie and Video Calling के लिए दोनों फोन में 50MP का Front Camera दिया गया है। दोनों फोन में Global Variant वाले ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। Lunching के साथ ही दोनों फोन कंपनी की Official Website पर प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल हो गए हैं।
वीवो V29 सीरीज: स्पेसिफिकेशन
1. कैमरा: Photography के लिए दोनों फोन में Tripal Camera सेटअप दिया गया है। V29 में कंपनी ने OIS के साथ 50MP का प्रायमरी Camera + 8MP का वाइड एंगल Camera और 2MP का बुके Camera दिया है। जबकि V29 प्रो में OIS के साथ 50MP का प्रायमरी कैमरा + 12MP का पोर्ट्रेट Camera और 8 MP वाइड-एंगल लेंस शामिल हैं।
2. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर: Performance के लिए वीवो V29 में कंपनी ने Cualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर और वीवो V29 प्रो में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 778G Process दिया है।
3. बैटरी और चार्जिंग: Power Backup के लिए दोनों Phone में कंपनी ने 80W फास्ट Charging Support के साथ 4600mAh की Battery दी है।
4. कनेक्टिविटी ऑप्शन: कनेक्टिविटी के लिए दोनों Phone में 2G, 3G, 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth and Charging के लिए USB टाइप-C दिया गया है।
वीवो V29 Series: वैरिएंट और प्राइस
वीवो V29 series के दोनों Phone को कंपनी ने दो-दो Variant में लॉन्च किया है। वीवो V29 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Variant की कीमत 32,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले Variant की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। वहीं, वीवो V29 प्रो के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले Variant की कीमत 39,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले Variant की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है।