Vastu Tips For Office in Hindi: वास्तु के हिसाब से अगर ऑफिस का कार्य करने से आपके काम में बरकत और बढ़ोतरी होती है। वास्तु हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व रखता है अगर हम वास्तु के हिसाब से कार्य करते है तो किसी भी कार्य में बाधा बहुत कम आती है। तो चलिए जानते है वास्तु के हिसाब से कैसे हम अपने ऑफिस को बना सकते है और कौन सी दिशा में समान रखने से होगा फ़ायदा।
वास्तु के हिसाब से ऑफिस का गेट:
- वास्तु के हिसाब से ऑफिस का गेट उत्तर-पूर्व और उत्तर पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए, इस से ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।
- वास्तु के हिसाब से अगर सारी चीज़े अपनी जगह पर हो तो यह सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जो वहाँ पर काम कर रहे व्यक्ति पर भी असर डालती है और काम में भी अधिक मन लगता है।
- अगर ऑफिस में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष होता है। तो वहाँ पर काम कर रहे लोगो का काम में मन नहीं लगता और यह काम पर प्रभाव डालता है आपका बिज़नेस आगे बढ़ने की जगह नीचे की और गिर सकता है। इसलिए वास्तु के हिसाब से कार्य करना उचित माना जाता है।
किस प्रकार से होना चाहिए ऑफिस:
- ऑफिस में रखी हुई कुर्सी की दिशा इस तरीक़े से होनी चाहिए, जो भी आपके ऑफिस में आए उसकी नज़र आपकी कुर्सी पर पड़े।
- हमेशा अपने ऑफिस में पौधा ज़रूर रखें पौधा रखने की दिशा पूर्व या उत्तर हो सकती है यह सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। आप मनी प्लांट,बैम्बू बंच जैसे पौधे रख सकते है यह आपके ऑफिस की सुंदरता को और बढ़ायेगे।
- आप अपने ऑफिस की दिवारो पर पेंटिंग भी लगा सकते है पेंटिंग में अगर आप पेड़ झाड़ियो या फिर हरियाली की सीनरी लगाते है तो वह आप उत्तर दिशा में लगा सकते है। यदि आप पहाड़ो या फिर पत्थरों की सीनरी लगाते है तो दक्षिण और पश्चिम दिशा का चयन करे यह आपके मनोबल और स्थायित्व को बढ़ाता है।
- अगर आप मन की शांति के लिए और ऑफिस में शांति बनाये रखने के लिए भगवान बुद्ध या महावीर स्वामी की तस्वीर दक्षिण दिशा छोड़ कर किसी ऐसी जगह लगाये जहाँ पर सभी की नज़र उस तस्वीर पर पड़े।
- अगर आपके ऑफिस में समान बिखरा रहता है और समान सही से नहीं रखा रहता और ज़्यादा गंदगी रहती है तो ऐसे में ज़्यादा वास्तु दोष लगता है। आपको हमेशा सफ़ाई और समान को सही जगह पर रखना चाहिए और अपना काम करने का कार्य स्थल हमेशा साफ़ रहना चाहिए।
- अपने ऑफिस में उत्तर-पूर्व दिशा में अपने इष्टदेव की फोटो जरुर लगाए और कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उन्हें प्रणाम कर कार्य की शुरुआत करे।
- जहाँ पर आप काम करते है कभी भी उस टेबल पर बैठ कर भोजन ना करे इस से नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है। हमेशा उस स्थान को साफ़ सुथरा रखें।