नितेश तिवारी के द्वारा निर्देशित वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म बवाल चर्चाओं का विषय बनी हुई है। अपने इंटरव्यू के दौरान वरुण ने खुलासा करते हुए कहा, कि उन्होंने शूटिंग शुरू होने के बाद पहले एक महीने जाह्नवी कपूर से बात नहीं की थी। अभिनेता वरुण ने इसके पीछे का कारण भी बताया था। आपको बता दें, कि इन दिनों वरुण और जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और एक गाना रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया गया हैं। अब दोनों स्टार्स अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। इसी दौरान वरुण ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है,जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी तब उन्होंने उनसे बात नहीं की थी।
वरुण ने जाह्नवी से शूटिंग के दौरान नहीं की बात
गलट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने कहा कि, शूटिंग शुरू होने के कम से कम एक महीने पहले हम सेट पर जाते थे और मैं यहीं कोशिश करता था कि मैं जान्हवी से अधिक बातचीत नहीं करूं। क्योंकि मुझे ऐसा लगा,कि हम जल्दी दोस्त बन सकते है। मैंने ऐसा कहा, कि मुझे ऐसा नहीं करने दे और थोड़ा अलग रहने दें। इसके आगे अभिनेता ने बात करते हुए कहा, कि मैं सबसे बातचीत करता था लेकिन जान्हवी से नही। जब मुझे लगा हम नेचर के दृश्य कर रहे थे, तो मेरे और उनके बीच अलग होगा। नितेश सर को पता था और 20 दिन बाद मैंने उन्हें यह बता दिया। उनको तब समझ आया…नहीं तो वह इसे पर्सनली ले लेती।
दर्शकों को पसंद आया,’तुम्हें कितना प्यार करते’ गाना
इस फिल्म का पहला गाना ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस दौरान अजय (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) के बीच के खूबसूरत रोमांस दिखाया है। इस गाने में दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। मिथुन के द्वारा रचित मनोज मुंतशिर के गीतों के साथ अरिजीत सिंह की आवाज में यह गाना गाया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
अगर बात फिल्म बवाल की करें, तो यह एक लव स्टोरी है,जो नितेश तिवारी के द्वारा डायरेक्ट की गई है इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह फिल्म 21 जुलाई को भारत और 200 देशों प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म बवाल प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई फिल्म है। इस फिल्म की कहानी हाई स्कूल में इतिहास पढ़ाने वाले एक साधारण टीचर, अजय दीक्षित के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहद मशहूर हैं और लोग उन्हें अज्जू भैया के नाम से भी पुकारते हैं। इस शहर में उसने लोगों के बीच अपनी झूठी छवि का निर्माण किया है। इसी कारण वह यहां के लोगों के लिए किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। हालातों की वजह से मजबूर होकर उसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यूरोप के सफर पर निकलना पड़ता है और ना चाहते हुए भी उसे अपनी नई-नवेली पत्नी ‘निशा’के साथ जाना पड़ता है।