Useful Plan of Airtel Telecom: भारत में मुख्य रुप से तीन Telecom Operator है , जिसमें Reliance Jio के बाद Bharti Airtel का नाम आता है। अपने Users Base को बनाए रखने के लिए ये Telecom Company नए Plans और Updates लाती रहती है। अक्सर इसके अलग-अलग Mobile Plan की बात करते हैं, जिसमें इंटरनेट की सुविधा के साथ Unlimited Calling का विकल्प मिलता है। मगर इस बार आपको इसके All in One Broadband Plan के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 1100 रुपये है, लेकिन OTT सब्सक्रिप्शन के साथ लैंडलाइन कनेक्शन और DTH की सुविधा मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Airtel का 1099 रुपये वाला प्लान
ये Airtel का Fibre Plan है, जिसे Airtel Black के नाम से जाना जाता है। इस प्लान की कीमत 1099 रुपये है, जिसमें आपको DTH, OTT Subscription, Internet Connection और Landline Connection भी मिलता है।
इस प्लान में आपको 1 महीने की Validity के साथ कुल 3.3TB डेटा मिलता है , जिसमें 200 Mbps इंटरनेट स्पीड दी जाएगी। OTT Subscription की बात करें तो इस प्लान के साथ आपको Prime Video, Disney+ Hot starऔर Airtel Xstream Play की सुविधा मिलती है।
Also Read: Loan Scams in 2023: Android यूजर्स रहे सावधान! वापस लौट आया है ये स्कैम, इन ऐप्स से रहें अलर्ट।
1099 रुपये वाले Airtel Black Planके साथ आपको DTH कनेक्शन भी दिया जा रहा है, जिसमें 350 रुपये की कीमत तक के TV चैनल का एक्सेस होगा।
क्यों खास है ये प्लान
Airtel Black का ये Plan खास है क्योंकि इसके साथ आपको बहुत ही कम कीमत में कई अलग Plan मिल जाते हैं। इसके लिए आमतौर पर हमें अलग-अलग सर्विस लेनी पड़ती है और अधिक पैसे भी देने पड़ते हैं। कंपनी आपसे एक सिक्योरिटी कीमत या 3300 रुपये की Advance Payment लेती है, जिसके तहत आपको Free Installation की सुविधा मिलती है।ये एडवांस पैमेंट आपके आगे के बिल में मैनेज कर लिया जाता है।