साउथ डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान अपनी रिलीज के लिए तैयारी कर रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में जवान का प्रीव्यू रिलीज कर दिया गया था, जिसमें में फिल्म की स्टार कास्ट की एक झलक दिखाई दी थी। शाहरूख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान के रिलीज होने का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है। हाल ही में जवान फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ था, जिसमे फिल्म के सभी अहम किरदारों की झलक देखने को मिली थी। इनमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा भी दिखाई दी थीं।
पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आएंगी नयनतारा
फिल्म जवान में नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा प्रीव्यू में उनका एक ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला था। इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा जबरदस्त एक्शन सीन करती हुई नजर आएंगी। तो वहीं, अब उनके पति विग्नेश शिवन के द्वारा फिल्म से जुड़ी एक रोचक डिटेल लीक हुई है।
विग्नेश शिवन द्वारा लीक की हुई यह जानकारी
विग्नेश शिवन के द्वारा फिल्म जवान का प्रीव्यू अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है जिसमे उन्होंने नयनतारा, एटली और शाहरुख खान को बधाई दी है। उनके इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने रिएक्ट भी किया है। फिर विग्नेश शिवन द्वारा जवाब दिया गया और इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, कि जवान में नयनतारा और शाहरुख खान के बीच रोमांटिक सीन भी होगा।
शाहरुख खान ने क्या बोला?
किंग खान ने विग्नेश शिवन के पोस्ट को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि वो नयनतारा से अब थोड़ा सावधान रहे, क्योंकि अभिनेत्री ने एक्शन भी सीख लिया है। शाहरुख खान ने कहा, “आपके प्यार के लिए विग्नेश शिवन शुक्रिया, नयनतारा कमाल हैं…अरे मैं भी किसे बता रहा हूं…आपको पहले से पता है, लेकिन सावधान हो जाओ, उसने अब कुछ खतरनाक किक्स और मुक्केबाजी भी सीख ली है।”
विग्नेश ने किया खुलासा
शाहरुख खान के पोस्ट पर विग्नेश शिवन ने रिएक्ट करते हुए बोला, आप बहुत अच्छे हैं सर। हां सर मैं सावधान रहता हूं, लेकिन यह भी सुना है कि फिल्म में आप दोनों के बीच रोमांटिक सीन है, जो उसने किंग ऑफ रोमांस से सीखा है, इसलिए पहले से इस ड्रीम डेब्यू को लेकर खुश हूं। एटली सर की यह फिल्म एक बड़ी ग्लोबल हिट होने वाली है।