Google ने अपने Video Calling App Meet का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए कुछ आसान Tips सुझाए हैं, जिससे खराब लाइटिंग और कैमरे के हिलने-डुलने जैसी चीजों से बचा जा सकता है। कंपनी ने बताया कि जब आप अपने Phone पर Google Meet का इस्तेमाल करेंगे तो Video अब अपने आप ही कम रोशनी में खुद को ढाल लेगा।
जी सूट के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर Sameer Pradhan ने कहा कि सबसे पहले अपना Background चुनें। किसी ऐसे स्थान का चयन करें जहां आपका ध्यान ज्यादा न भटके और यह आपके Personality और Mood से भी मेल खाएं। आने वाले महीनों में, हम कुछ ऐसा पेश करेंगे, जिससे आप अपने Background को Blur कर उसके स्थान पर अपने पसंदीदा किसी तस्वीर का चुनाव कर सकते हैं।
फिलहाल Meet पर एक ही समय में 16 Participants के साथ-साथ प्रस्तुत की जाने वाली विषय-सामग्री को भी देखा जा सकता है। इसमें अभी और भी सुधार करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिसमें एक साथ 49 Participants सहित खुद को देखे जाने वाले एक Layout पर भी बात चल रही है।
Meeeting में शामिल होने के लिए आपको अपने Gmail Inbox से हटने की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ Gmail में साइडबार से सीधे स्टार्ट ए मीटिंग या ज्वॉइन ए मीटिंग पर Click करें। इसके बाद आप यहां से लोगों को इससे जुड़ने के लिए Invite कर सकते हैं। जो जी सूट यूजर्स हैं, Meet में वे मीटिंग के दौरान Video और Presentation को देखने व साझा करने के लिए वेब Browser और Computer के कैमरे का इस्तेमाल करते हुए Audio के लिए अपने फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए फोन पर चाहें तो सीधे कॉल लगाया जा सकता है या फिर अपने फोन से Meet कॉल के माध्यम से ऐसा किया जा सकता है। गूगल की Meet Teleconferencing Service अब हर रोज अपने साथ 30 लाख Users को जोड़ रही है।