वरुण धवन और जान्हवी कपूर के द्वारा अभिनीत फिल्म ‘बवाल’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर के शुरू में जान्हवी कपूर और वरुण धवन के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री दिख रही है। लेकिन,हर लव स्टोरी की तरह इसमें इमोशंस का भी तड़का लगाया गया है। दोनों सितारों की अधूरी लव स्टोरी, प्यार, रोमांस और इमोशंस को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म को नितेश तिवारी के द्वारा निर्देशित किया गया है।
जान्हवी और वरूण धवन के बीच दिखाई दी रोमांटिक केमिस्ट्री
इस टीजर में जान्हवी कपूर ने निशा और वरुण धवन ने अजय की भूमिका निभाई है। जिसमें दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई है। इसकी शुरुआत में वरुण, जान्हवी को इम्प्रेस करने की कोशिश करता हैं। जिसके बाद जान्हवी को यह एहसास होता है कि उन्होंने अपने ही रिश्ते को समझने में गलती कर दी। वह कहती हैं, कि मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना समय लगा दिया और जब समझा तो खोने का समय आ गया था।
Also Read: ऋतिक के साथ एक बार फिर ‘फाइटर’ मोड में दिखेंगी कंगना,भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म हैं ‘तेजस’
टीजर के एक सीन में जान्हवी ने वरुण को मारा थप्पड़
इस फिल्म के टीजर के एक सीन में जान्हवी कपूर को वरुण धवन के थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। पहली नजर में फिल्म लव स्टोरी वाला एहसास होता है लेकिन टीजर का एक सीन आपको हिला देगा। जिसमें जान्हवी और वरुण बहुत सारे अजीब लोगों के साथ एक चेंबर में बंद दिखाई, यह सीन देखने में काफी डरावना है।
टीजर के बैकग्राउंड में स्लो मोशन गाना
इस टीजर के बैकग्राउंड में स्लो मोशन में बजने वाला गाना भी बहुत ही प्यारा है। इस टीजर को लेकर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।एक यूजर ने लिखा, कि यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होनी चाहिए ना कि ओटीटी पर। एक अन्य यूजर ने लिखा,अब बवाल होगा! क्या धांसू टीजर है।’ कुछ लोगों ने टीजर को पसंद किया है तो कुछ लोग इस पर नकारात्मक प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
कब स्ट्रीम होगी फिल्म बवाल
आपको बता दें कि फिल्म का टीजर अमेजन प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन फिलहाल इसे अब ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। साजिद नाडियाडवाला के द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।