Indian cinema में legendary actor गुरु दत्त साहब की अलग ही पहचान थी। गुरु दत्त साहब को Indian cinema का versatile actor समझा जाता था। गुरु दत्त साहब का पुरा नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण था। अपने ज़माने के जाने माने Actor और film producer गुरु दत्त साहब गीता दत्त के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे। गीता दत्त उस जामने की जान मानी singer थी। लता मंगेशकर जी के बाद अगर कोई singer का नाम आता था तो वो गीता दत्त का ही नाम था।
गुरु दत्त और गीता दत्त की पहली मुलाक़ात फिल्म बाजी के सेट पर ही हुई थी जिसके producer गुरु दत्त ही थे। उस time पर गुरु दत्त फिल्मों में एक film director के तौर पर हाथ आज़मा रहे थे जबकि दूसरी तरफ गीता एक playback singer बन चुकी थी उनके पास एक लम्बी गाड़ी हुआ करती थी। वो गुरु दत्त मिलने उनके मान्टुआ वाले flat पर जाया करती थी।
धीरे-धीर दोनों क्क प्यार परवान चढ़ रहा था और 1953 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी खुशिओं के साथ बीत रही थी लेकिन अचानक ही एक समय ऐसा आया जब इन दोनों के रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगी। प्यासा movie बनाने के दौरान गुरु दत्त और गीता दत्त के रिश्ते में दरार आने लगी।
कैसे आई दोनों के रिश्ते में दरार, फिल्म प्यासा बनी थी असली वजह;-
दरअसल फिल्म प्यासा के दौरान गुरु दत्त और अभिनेत्री वहीदा रहमान एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे जो बात गीता दत्त को बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी। इस वजह से गीता ने कई बार film set पर आ कर भी गुरु दत्त से अक्सर झगड़ा किया करती थी। गीता इस मन मोटाव के चलते अपने मायके जा कर रहा करती थी। अपने दोनों बच्चों को भी वो अपने साथ ले जाया करती थी और गुरु दत्त से उन्हें बात तक भी नहीं करने देती थी। गीता की शक करने की आदत इस हद तक बढ़ गई थी की गीता ने एक दिन फ़र्ज़ी चिट्टी भी वहीदा के नाम से गुरु दत्त को लिख दी। जिसमें गीता ने वहीदा बनकर गुरु दत्त को मिलने के लिए बुलाया था लेकिन गुरु दत्त और उनके दोस्त इस चिट्टी की असलियत का पता लगाना चाहते थे और उन्हें आखिर में यही पता चला की ये चिट्टी है उनकी पत्नी गीता ने ही लिखी थी इस घटना के बाद दोनो के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था।
Also Read:
शक की ये चिंगारी इतनी बढ़ गई की उसने एक दिन इन दोनों के गृहस्थ जीवन में आग लगा दी। गुरु दत्त गीता के शक करने के इस attitude से तंग आ कर अचानक ही खुदखुशी करने को मजबूर हो गए थे और उनके इस तरह जाने को गीता भी सहन नहीं कर पाई और उन्होंने ने भी कुछ महीनो के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया।