Shammi Kapoor’s Blockbuster Movies: Kapoor खानदान Bollywood के सबसे नामचीन परिवारों में से एक है। इस परिवार ने Raj Kapoor, Rishi Kapoor, Kareena Kapoor और Adarsh Kapoor जैसे Industry को कई सितारे दिए हैं। आज इस Post के माध्यम से हम इस परिवार के एक ऐसे सदस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि Back to Back 19 फ्लॉप फिल्में दी थीं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें Supper star का तमगा दिया गया। ये अभिनेता अपनी बेमिसाल एक्टिंग के साथ ही अपने शानदार डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते थे।
अबबतक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां Actor Shammi Kapoor की बात कर रहे हैं। Shammi Kapoor आज हमारे बीच भले ही मौजूद न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस के दिलों में ताजा है। उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों है जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
Shammi Kapoor ने बॉलीवुड फिल्मों में प्यार, मोहब्बत और रोमांस को एक नई तरह से परिभाषित किया था। फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से तहलका मचाने वाले Shammi Kapoor के Acting करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं थी, लेकिन साल 1957 में उनकी किस्मत कुछ ऐसी पलटी कि वह Hindi Cinema का चमकता सितारा बनकर उभरे।
साल 1957 Indian Cinema के सबसे यादगार और सुनहरे सालों में शुमार है। इस साल कई ऐसी फिल्में Release हुई थीं जिन्हें आज तक कोई भी फिल्म टक्कर नहीं दे सकी है। इन फिल्मों में से ही एक Shammi Kapoor की फिल्म ‘Tum Sa Nhin Dekha’ थी। इस फिल्म में अपने अभिनय से Shammi Kapoor ने Industries में तहलका मचा दिया था।
4 साल के इंतजार के बाद मिली सफलता
इस फिल्म की सफलता के साथ ही Actor के करियर को एक नई दिशा मिली थी। इससे पहले आई उनकी सभी फिल्में Box Office पर ढेर हो चुकी थीं। चार सालों के लंबे इंतज़ार और Back to Back 19 फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद आखिरकार फिल्म ‘Tum Sa Nhin Dekha’’ के हिट होने के बाद Shammi Kapoor ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा था।
काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद Shammi Kapoor ने पर्दे पर और दर्शकों के दिलों में अपने लिए ऐसी जगह बनाई कि आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए हैं।