Shahrukh Khan इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में हैं। फिल्म ‘Pathan’ से Bollywood में वापसी करने के बाद वह ‘Jawan’ जैसी Blockbuster फिल्म की वजह से अभी भी खबरों में हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बन चुका है। ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में Release हो जाएगी।
इन्हीं सब के बीच आज आपको शाहरुख खान की उस सुपरहिट फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसने साल 1997 में Box Office पर खूब नोट छापे थे। इसके साथ ही उस फिल्म के Release होने के करीब चार साल बाद King Khan ने कुछ ऐसा किया था, जिसे लोग आज भी देखते ही रह जाते हैं।
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह फिल्म थी ‘Yes Boss’ यह फिल्म साल 1997 में Release हुई थी। इस फिल्म को डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने निर्देशित किया था। फिल्म में आदित्य पंचोली, शाहरुख खान और जूही चावला भूमिका में नज़र आये थे।
यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 12वीं फिल्म थी। इस फिल्म के Makers ने इसे केवल 5 करोड़ में बनाया था। फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि इसने अपने बजट से चार गुना कमाई कर खूब वाहवाही लूटी थी। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 20.48 करोड़ की कमाई की थी जबकि इसका Worldwide Collection 22.96 करोड़ के करीब था।
इस फिल्म का बेहद फेमस गाना ‘चांद तारे तोड़ लाउं’ Shahrukh Khan के Mannat के सामने शूट किया गया था। हालांकि उन दिनों Shahrukh Mannat के मालिक नहीं थे। तब यह घर ‘Villa Vienna’ के नाम से जाना जाता था। कहा जाता है कि इस घर पर शाहरुख बहुत पहले ही फिदा थे। Yes Boss’ फिल्म के Release के करीब 4 साल बाद उन्होंने साल 2001 में इसे खरीदा था। King Khan ने इस बंगले को 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा। शुरुआत में Shahrukh ने इसका नाम Jannat रखा लेकिन 2005 में नाम बदलकर Mannat रख दिया।