Sapne Me Sona Dekhna: सपने में चीज़े देखना अक्सर किसी ना किसी ओर संकेत ज़रूर करते है और सपना किस प्रकार का है उसका महत्व भी उतना ही ज़रूरी है, हम कई बार ये सोच कर अनदेखा करते है कि इसका क्या महत्व है लेकिन सपने के पीछे अक्सर कोई ना कोई महत्व ज़रूर होता है। आज हम बात करेगे सपने में सोना देखने से क्या होता है क्या सपने में सोना देखना अच्छा होता है या फिर बुरक़ इस बारे में आज हम आपको बतायेगे।
सपने में सोना देखना शुभ होता है या अशुभ:
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप सपने में किस तरह से सोने को डदेख रहे है जैसे की सोने को पाते हुए खोते हुए या फिर सोने को ढूँढते हुए, इस बात से हम बतायेगे की सोने को देखना शुभ है या फिर अशुभ यदि आप सपने में सोना ख़रीदते यह तो यह आपके लिए ज़रूर ही शुभ संकेत साबित होगा, तो चलिए बात करते है सपने में विभिन्न तरीक़े से सोना देखना किस बात की ओर संकेत करता है।
सपने में अलग- अलग तरह से सोना देखना:
सपने में सोना चुराते हुए देखना:
यदि आप सपने में यह देखते है कि आप सोना चूरा रहे है, या फिर किसी और को सोना चुराता हुआ देखते है तो यह शुभ नहीं होता है। इस प्रकार का सपना अशुभ माना जाता है, इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको भारी नुक़सान हो सकता है जिसके लिये आपको भारी क़ीमत चुकानी पड़ सकती है इसलिए सोना चुराते हुए सपना देखना अशुभ माना जाता है।
सपने में घर से सोना चोरी होना:
यदि आप सपने में यह देखते है कि कोई व्यक्ति आपके घर से सोना चूरा कर लेकर जाता है तो वह सपना बहुत ही अशुभ होता है। इसका सीधा यह संकेत है कि आपके घर में जल्द आर्थिक तंगी आने वाली है और कुछ बुरा होने का संकेत मिल सकता है इसलिए घर से किसी भी तरह का सोना चोरी होना अशुभ माना जाता है।
सपने में सोना मिलना:
यदि आप सपने में यह देखते है कि आपको किसी स्थान पर सोना पड़ा हुआ मिला है या आप रास्ते में चल रहे है और किसी भी प्रकार की ज्वैलरी आपको रास्ते में मिली है सोने की तो यह सपना शुभ माना जाता है क्योकि सोने का मिलना शुभ संकेत होता है और इसका अर्थ है, आने वाले समय में आपको अपने कार्यस्थल में ज़रूर सफलता मिलेगी और जल्द आपकी प्रमोशन होगी यह इस बात का शुभ संकेत है।
सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को सोना देना:
यदि आप अपने सपने में यह देखते है कि आप किसी भी व्यक्ति को सोना उपहार में दे रहे है तो यह सपना शुभ माना जाता है और उपहार के साथ साथ यदि आप किसी व्यक्ति को अपनी ख़ुशी से सोना दान करते है तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है। सपने में सोना दान करने का अर्थ है जल्द ही आपके जीवन में ख़ुशिया आयेगी और आपका जीवन एक नयी तरक़्क़ी की ओर बढ़ेगा।
सपने में ख़ुद को सोने के गहने पहनते देखना:
यदि आप अपने आपको सपने में सोने के गहने पहनते हुए देखते है तो यह सपना बहुत ही अशुभ है सपने में ख़ुद को गहने से लधा देखना शुभ नहीं माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपका कोई ख़ास और जो आपके सबसे क़रीब है उस से जुड़ी जल्द कोई बुरी खबर मिलने वाली है, यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है।