Sapne Me Shivling Dekhna: हमारी ज़िन्दगी में सभी को सपने आते है। हमारे जीवन में हम सभी रोज़ाना कोई ना कोई सपना ज़रूर देखते है, और सपनों का भी अपना एक अलग ही महत्व होता है कई बार हम अपने सपने अपने घर के बड़ो के साथ शेयर करते है वह उनका अलग अलग अर्थ बताते है।
और सपने को सोच कर कभी- कभी हम उनकी तरफ़ ज़्यादा ध्यान भी नहीं देते परंतु यदि कभी हमे सपने में ऐसा कुछ दिख जाए जो हमे बहुत परेशान करे और हम डर जाये तो वह सपना हमे याद भी रहता है और हम उसके महत्व के बारे में भी सोचते है, कई बार हम सपने में शिवलिंग देखते है, और पूरा समय सोचते रहते है कि इसका क्या महत्व है और यह हमे क्यों दिखाई दिया, तो हम बतायेगे की सपने में शिवलिंग देखना शुभ माना जाता है या अशुभ और इसका क्या संकेत होता है।
Sapne Me Shivling Dekhna
सपने में शिवलिंग देखना शुभ या अशुभ:
यदि कोई व्यक्ति किसी भी कारण मर जाता है और वह आपके सपने में आता है तो उसके अलग अलग कारण हो सकते है ज़रूरी नहीं है कि यह संकेत अशुभ है लेकिन इसके पीछे कोई ना कोई मतलब अवश्य ही छुपा होता है। आज हम बात करेगे कि शिवलिंग सपने में देखना शुभ होता है या अशुभ, सपने देखना शुभ माना जाता है, यदि आपको बार बार शिवलिंग का सपना आता है, तो आप पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है।
Also Read: Shatavari Ke Fayde in Hindi: शतावरी के अनगिनत स्वास्थ्य लाभों की खोज
सपने में शिवलिंग की पूजा करना:
यदि आप सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए अपने आप को देखते हैं तो इसका अर्थ होता है, जल्द ही आपके जीवन में अच्छा समय आने वाला है, और जो लंबे समय से आप के जीवन में परेशानियाँ चल रही है उनका अंत अवश्य होने वाला है। और यह सपना इस और भी संकेत करता है, कि यदि आपने कोई भगवान शिव से मनोकामना माँगी है तो बहत जल्द ही पूरी होने वाली है।
सपने में परिवार के साथ शिवलिंग की पूजा करना:
यदि यह सपना देखा है आप की आप पूरे परिवार के साथ शिवलिंग की पूजा कर रहे है, तो इसका अर्थ होता है, कि आप कार्य पूरी लगन ईमानदारी से पूरा करते है। इस सपने का यह भी अर्थ होता है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में जो भी कार्य करते हैं उसमें सफलता आपको अवश्य मिलेगी और आपके जीवन में सुख सम्पति का आगमन होने वाला है यह इस और भी संकेत करता है की आप पर और आपके परिवार पर भगवान शिव कि कृपा सदैव बनी रहेगी।
सपने में सफ़ेद शिवलिंग देखना:
सपनों में सफ़ेद शिवलिंग को देखते हैं तो इसका अर्थ शुभ माना जाता है आपके और आपके परिवार में यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसको जल्द ही बीमारी से छुटकारा मिलने वाला है, और भगवान शिव की असीम कृपा उस पर हमेशा बनी रहेगी। और जल्द ही आपको शुभ समाचार प्राप्त होगा जो आपके जीवन में नये चीज़ों का आगमन करेगा और आपके जीवन को एक नई दिशा दिखाएगा।
सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना:
यदि आप अपने सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होताहै कि यदि आप भी लंबे समय से कोई भगवान से प्रथना की है वह जल्द ही पूरी होने वाली है। शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखने का एक अर्थ यह भी है कि आप के जीवन में काम को लेकर कोई भी परेशानी है नौकरी नहीं है और या काम अच्छा नहीं चल रहा है यह परेशानिया भी जल्द दूर होंगी।
सपने में काला शिवलिंग देखना:
सपने में यदि आप काला शिवलिंग देखते है तो यह बहुत शुभ माना जाता है यदि कोई कुँवारी लड़की कला शिवलिंग देखती है तो जल्द ही उसका विवाह होने वाला है, उसे अपनी इच्छा के अनुसार वर की भी प्राप्ति होगी। और अगर किसी का ख़ुद का व्यापार है और कोई किसी भी प्रकार का व्यापार कर रहा है तो यह शुभ नहीं माना जाता क्योकि जल्द ही व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।