Sapne Me Pani Dekhna in Hindi: जब भी हम सोते है तो सभी को अवश्य ही सपने आते है और अनेक प्रकार के सपने आते है सपने में हमे यह नहीं पता होता हम कहाँ पर है एक अलग ही हमारी दुनिया सपने में देखने को मिलती है, सपने में हमारे साथ अजीब घटनाएँ होती है जिसका किसी ना किसी ओर संकेत अवश्य होता है। तो आप सभी ने बहुत बार सपने में पानी देखा होगा और पानी सब अलग तरह से देखते है कोई नदी का पानी या कही पानी में हम खेल रहे है यह हमारे सपने में अलग तरह से दिखाई देता है। तो चलिए बात करते है सपने में पानी देखना किस बात का संकेत है।
सपने में पानी देखना शुभ होता है या अशुभ:
सपने में पानी देखना शुभ माना जाता है लेकिन आप किस स्थिति में है यह उस बात पर भी निर्भर करता है सपने में पानी को देखना इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी या फिर आपकी किसी भी प्रकार की जल्द ऐसी मनोकामना है जो पूर्ण होने वाली है।
सपने में पानी देखने से क्या होता है:
सपने में समुद्र में पानी देखने का अर्थ
सपने में यदि आप समुद्र देखते है या फिर आप अपने आप को समुद्र में डूबता देखते है, तो यह सपना बहुत ही अशुभ माना हाता है यह बिल्कुल भी शुभ नहीं है। इस प्रकार का यदि आप सपना देखते है तो आपको आने वाले समय में थोड़ा सोच समझ कर कार्य करने का निर्णय लेना होगा, क्योकि इसका अर्थ है कि आने वालेक समय में बहुत बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है, और धन में कमी आ सकती है।
सपने मे नदी में पानी देखने का अर्थ
यदि आप सपने में नदी देखते है, या नदी में अपने आप को गिरता या फिर खड़ा देखते है तो इसका अर्थ शुभ माना जाता है इसका सीधा अर्थ आपके जीवन में आने वाली ख़ुशियो से है और जल्द ही आपके काम बनने वाले है और जल्द ही आने वाला समय आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
सपने में तालाब में पानी देखने का अर्थ
यदि आप अपने सपने में तालाब को देखते है या अपने आप को तालाब में खड़ा हुआ देखते है तो इसका अर्थ इस बात पर निर्भर करता है की तालाब का पानी किस प्रकार का है, यदि तालाब का पानी साफ़ दिखाई दे तो शुभ होता है और यदि तालाब में आपको गंदा पानी दिखता है तो अशुभ माना जाता है।