Sapne Me Khud Ki Shadi Dekhna: सभी लोगो को सपने आते है और हम सपने में कुछ भी देख सकते है उस चीज़ पर ना तो हमारा कंट्रोल होता है ना ही हम उसको रोक सकते है तो सपनों की दुनिया में हमे किसी भी प्रकार का सपना आना कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है। तो आज हम बात करेगे की यदि हम सपने में अपनी शादी को होता हुआ देखते है उसका क्या कारण है। और यह सपना अच्छा है या फिर बुरा क्योकि अक्सर सपने हमारी जीवन से जुड़ी आगे की चीज़ों के बारे में संकेत देते है चाहे वह शुभ हो या फिर अशुभ तो बात करते है, सपने में ख़ुद की शादी देखने का क्या कारण है।
Sapne Me Khud Ki Shadi Dekhna
सपने में ख़ुद की शादी देखना शुभ या अशुभ:
यदि हम सपने में अपनी ख़ुद की शादी को होता हुए देखते है तो यह बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है, क्योकि यदि आप सपने में ऐसा देखते है कि आपकी शादी हो रही है तो यह आपके जीवन में आने वाली घटनाओं का सीधा संकेत है।
सपने में किस तरह से शादी होते देखते है उस से जुड़े कारण:
सपने में रिश्तेदार की शादी देखना:
यदि आप अपने सपने में किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी होते हुए डदेखते है तो यह बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है, इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में ढेर सारी परेशानिया आने वाली है, इसलिए आपको पहले से थोड़ा सतर्क रहना होगा और आने वाले समय पर ध्यान देना होगा।
सपने में अपनी बारात आते देखना:
यदि आप सपने में यह देखते है कि आपकी बारात आ रही है और आपकी शादी है लेकिन आप सपने में सिर्फ़ अपनी बारात का आना देखते है तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जातक है सपने में बारात देखने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपका मान सम्मान बढ़ेगा और आने वाला समय ढेर सारी ख़ुशिया लेकर आयेगा।
सपने में शादी का जोड़ा देखना:
यदि आप अपने सपने में शादी का जोड़ा देखते है या फिर आप शादी का जोड़ा अपने आप को पहने हुए देखते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है सपने में शादी का जोड़ा पहनना और ख़रीदना दोनों शुभ होता है इसका मतलब यह है जल्द ही आपके जीवन में भी ख़ुशियो का आगमन होगा।
सपने में शादी दोबारा होना:
आपकी शादी हो चुकी है और आपको सपने में अपनी ही शादी दोबारा होते हुए देखते हैं तो यह बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है, क्योकि अपनी शादी को दोबारा होते हुए देखने का अर्थ है कि आपके आने वाले विवाहित जीवन में परेशानिया आ सकती है और आपको परेशानियों से थोड़ा संभल कर रहना होगा।