Sapne Me Hanuman Ji Ki Murti Dekhna: सपना जो की हम सभी देखते है। सोने के बाद जो हमारे दिमाग़ में क्रिया हो रही होती है उसको सपने का नाम दिया जाता है। यदि हमने कोई चीज़ की है अपनी पूरे दिनचर्या में तो वह हमे सपने में अवश्य दिखेगी, अक्सर हम अपने सपने में भगवान के भी दर्शन करते है, परंतु ऐसे सपने हमे दुविधा में डाल देते हैं कि इसका क्या अर्थ है कही हमसे कोई भूल तो नहीं हुई सबसे पहले हमे यही ख्याल आता है। तो आज हम बात करेगे हमारे प्रिय हनुमानजी के बारे में यदि आपको सपने में उनके दर्शन होते है तो इसका क्या अर्थ होता है। और क्या सपने में हनुमान जी के दर्शन करना शुभ है इन सभी चीज़ों पर हम आज आपसे चर्चा करेगे।
हनुमानजी को सपने में देखना शुभ होता हैं या अशुभ:
हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार कहा जाता है। यदि आप हनुमान जी की पूजा करते है तो आपके जीवन में बहुत से बदलाव आते है, और शनि महाराज की ढैय्या व साढ़ेसाती का प्रभाव भी नहीं होता है। सपने में हनुमान जी को देखना बहुत शुभ होता है, लेकिन हनुमान जी सपने में नहीं ऐसे ही नहीं आते उसके पीछे भी कारण छिपा होता है इसलिए ही हमे हनुमान जी सपने में दिखाई देते है। आज हम आपको बतायेगे की हनुमानजी का सपने में दिखना इसका क्या अर्थ हो सकता है।
हनुमान जी का सपने में भिन्न तरीको से दिखने का क्या अर्थ होता है:
सपने में पंचमुखी हनुमान जी देखना:
यदि आप सपने में पंचमुखी हनुमानजी देखने का अर्थ बहुत शुभ होता है। अगर आप सपने में पंचमुखी हनुमान जी को देखते है तो आपकी जल्द ही मनोकामना पूरी होती है, और आपके किसी के साथ लंबे समय से दुश्मनी है वह जल्द ही ख़त्म होगी, और आने वाला समय ढेर सारी ख़ुशिया लेकर आयेगा।
सपने में हनुमान जी को रुद्र रूप में देखना:
सपने में यदि आप रुद्र रूप में देखते है तो उसका अर्थ है कि वह ग़ुस्से में है। यदि आपको हनुमान जी को इस रूप में देखते है तो यदि आपसे कोई गलती हुई है तो आप उस को सुधार सकते है और भगवान से माफ़ी माँग सकते है। इसका सीधा अर्थ है कि हनुमान जी आपको मोका दे रहे है आपको गलती सुधारने का आप जल्द हनुमान मंदिर जा कर अपनी गलती सुधार सकते है।
सपने में हनुमान जी को बाल रूप में देखना:
यदि आप हनुमान जी को बाल रूप में देखते है तो यह बहुत शुभ है और हनुमान जी का बाल रूप है बालाजी जो की बहुत शुभ होता है सपने में देखना। और आपको भविष्य में कोई संकट परेशान नहीं करेगा। और बालाजी महाराज की कृपा आप पे सदैव बनी रहेगी।
सपने में राम जी के साथ हनुमान जी की मूर्ति देखना:
यदि आप सपने में हनुमना जी को राम जी के चरणों में बैठा हुआ देखते है तो यह बहुत शुभ होता है। इसका अर्थ है भगवान राम की कृपा आप पर बनी रहेगी और और आप के जीवन में बहुत तरक़्क़ी होगी।