Sapne Me Chipkali Dekhna: सपने हम सभी को आते है, और सपनों का अपना अलग ही महत्व होता है, सपने के पीछे कोई ना कोई कारण ज़रूर छिपा होता है। जब भी हमे सपने आते है तो वह भविष्य में होने वाली चीज़ों से हमारा परिचय कराते है और उनके पीछे कारण क्या है वह बताते है। यदि आप सपने में छिपकली देखते है तो छिपकली का देखना शुभ माना जाता है या अशुभ इस के बारे में हम बतायेगे और छिपकली को सपने में देखना किस बात का संकेत हो सकता है। तो चलिए बात करते है, छिपकली को सपने में देखने से क्या होता है।
छिपकली को सपने में देखना क्या माना जाता है:
छिपकली कभी ना कभी हम सबके सपने में ज़रूर आई होगी तो आज हम बात करेगे का छिपकली का देखना शुभ होता है नहीं छिपकली को सपने में देखना अशुभ माना जाता है क्योकि छिपकली आने वाले जीवन में समस्या लाने का संकेत देती है। छिपकली का सपने में दिखना अलग अलग कारण को दर्शाता है और इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप छिपकली को सपने में किस प्रकार देख रहे है, तो उस बारे में हम आपको बतायेगे की किस छिपकली को अनेक तरीक़े से देखने के क्या कारण है।
छिपकली को सपने में अलग तरीक़े से देखने के कारण:
छिपकली का सिर पर गिरना:
यदि आपको सपने में छिपकली अपने सिर पर गिरते हुए दिखाई देती है तो यह बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है, छिपकली का सिर पर गिरना अशुभ होता है और यह उइस बात का संकेत है की जल्द ही आप बीमारियो से गिहरने वाले है और आगे चल कर यह आपके शरीर के लिए दुखदाई हो सकता है।
सपने में छिपकली से डरना:
यदि आप यह देखते है कि सपने में आप छिपकली को मारते हुए या उसको डर कर भागते हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है, इस सपने के पीछे का कारण है, की आपके जीवन में जो भी समस्या लंबे समय से चल रही है वह जल्द ही ख़त्म हो जाएगी और आपको आगे किसी और समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सपने में छिपकली के बच्चे देखने का कारण:
यदि आप अपने सपने में छिपकली के बच्चो को देखते है या उनको छिपकली के साथ देखते है तो यह सपना भी अशुभ माना जाता है सपने में छिपकली के बच्चा देखना अशुभ इसलिए है यदि आप कोई कार्य शुरू करने वाले है तो उसमे अधिक समस्या आयेगी और आप उस कार्य को पूर्ण नहीं कर पायेगे।
सपने में छिपकली को कीड़े खाते देखना:
यदि आप सपने में कीड़े- मकोड़े खाते हुए देखते है या छिपकली कीड़े- मकोड़ों पर हमला करती हुई दिखाई दे तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसका यह अर्थ है कि आपको आने वाले समय में धन हानि होने वाली है, यही कारण है छिपकली को सपने में खाते हुए देखना।
छिपकली को घर में आते हुए देखना:
सपने में अगर आप छिपकली को अपने गेट से अंदर आते हुए देखते है और देख कर डर जाते है तो इसका अर्थ है कि आप के जीवन में बहुत बड़ा संकट आने वाला है और बहुत ही अशुभ समाचार भी ला सकता है यही कारण है कि छिपकली को हम प्रवेश करते हुए देखते हैं।