Salman Khan Movie Details in Hindi: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी Salman Khan और Katrina Kaif की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Tiger-3’ का Trailer सुर्खियों में हैं। ट्रेलर से ये साफ पता चल रहा है कि ये भी फिल्म बाकी 2 Sequel की तरह ही फुल टू एक्शन होने वाली है। फिल्म का Trailer देख फैंस इसे ‘जवान’ के बाद ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
ये फिल्म Diwali पर Release होने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के बाद सलमान खान Box Office पर एक और धमाका करने वाले हैं और 25 साल के बाद एक बार फिर से वो जाने-माने Filmmaker के साथ हाथ मिलाने वाले हैं।
25 सालों से है फैंस को इंतज़ार।
1998 में Salmaan Khan पहली बार Karan Johar के साथ फिल्म ‘Kuchh Kuchh Hota Hain’ के लिए कोलैबोरेट किया था। फिल्म में Salman Khan ने एक Detailed Cameo
किया था। तब से फैंस Salman को Karan Johar की फिल्म में रोमांस करते देखना चाहते हैं, पर ये इंतज़ार अभी 25 सालों से बरकरार है। लेकिन अब 25 सालों के बाद ये इंतजार खत्म होने वाला है और ये इशारा खुद Karan Johar ने किया है।
किस फिल्ममेकर के साथ धमाका करेंगे Salman Khan?
Karan Johar ने बताया कि वह Salman Khan के साथ एक Project की Panning कर रहे हैं। Karan ने कहा कि Salman और उनके पूरे परिवार के लिए मेरे मन में काफी Respact है। मेरे पापा Salim Sahab के बहुत करीब थे। Salman ने ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए हां कहा, ये बात मेरे जहन से कभी नहीं निकलती। इस समय मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि उम्मीद है कि रिश्ते को जल्द ही सेल्युलाइड स्पेस मिल जाएगा।
हांलाकि Karan ने अभी बहुत ज्यादा बातें क्लियर नहीं की है लेकिन वो आगे इस बारे में ज़रूर दर्शकों को बतायेंगे।
विष्णु वर्धन करेंगे फिल्म का निर्देशन।
खबर है कि फिल्म में Salman एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाते नज़र आएंगे और इसकी Shooting दिसंबर 2023 के आस-पास शुरू होगी। फिल्म को Vishnu Vardhan निर्देशित करेंगे। यह Salman की पहली सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें वह वास्तविक जीवन से प्रेरित Character निभाएंगे।