Saanp Ki Kenchuli Ke Labh: साँप के बारे मे तो सभी लोग जानते है है सबसे ज़हरीला और ख़तरानक जानवर है साँप जो यदि एक बार डस ले तो इंसान का ज़िंदा बच पाना बहुत ही मुस्किल है। लेकिन साँप को बहुत अधिक गुणकारी भी माना जाता है। और हिंदू धर्म में साँपो कि पूजा भी की जाती है और देवताओं के समान महत्व दिया जाता है।
कुछ लोग साँप देख भी ले तो इतना डर जाते है क्योंकि साँप को हक़ीक़त और सपने में देखना दोनों ही आसान नहीं होता है। साँप की केचुली के बारे में तो हम सबने ही सुना है लेकिन इसका क्या फुदा है और साँप कि केचुली होती क्या है यह आज हम आपको बतायेगे कि इसको रकने से क्या लाभ होते है।
Saanp Ki Kenchuli Kya Hoti Hai: साँप की केचुली क्या है
केचुली साँप कि खाल को कहा जाता है। पृथ्वी पर जीतने भी रीढ़धारी साँप पाये जाते है उनकी त्वचा एक निश्चित समय के बाद बेजान हो जाती है जो उनको त्यागनी पड़ती है। उसके बाद उनके ऊपर एक नहीं परत आती है। एक साँप के साथ ऐसा कई बार होता है जब उसको अपनी केचुकी त्यागनी पड़ती है। जिस पुरानी खाल को वह त्याग देते है उसको ही केचुली कहा जाता है।
Saanp Ki Kenchuli Ke Labh साँप कि केचुली के लाभ
औषधीय गुण:
साँप कि केचुली के औषधीय गुण बहुत अधिक फ़ायदा देते है कुछ लोग इसका सेवन करना बहुत शुभ मानते है। मध्य प्रदेश की कुछ खास जनजातियां है जो शिवरात्रि से लेकर अमावस्या और उसके बाद के तीन दिनों में जब आसमान में चांद लगभग गायब होता है, तब तक साँप कि केचुली का सेवन करती है। कहाँ जाता है इस समय पर यदि आप साँप कि केचुली का सेवन करते है तो आपकी सेहत बहुत अच्छी होती है और जीवन शक्ति, विचार व धारणा जैसी कई चीजों में सुधार आता है।
Also Read: Face Massage Benefits in Hindi: चेहरे की मसाज करने से मिलते हैं ये फायदे
भूत-प्रेत से मुक्ति:
यदि आपने घर में इस तरह की भूत प्रेत से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो साँप कि केचुली इसमें सहायक है, यदि आप इसका इस्तेमाल साई प्रकार से करे, करना आपको होगा सांप की केंचुली को पीसकर उसमें वच, हींग तथा सूखी नीम की पत्तियों को पीसकर सूखे उपले के ऊपर डाल कर गूगल यह धूप मिला कर मंगलवार के दिन पूरे घर में धूनी दे यह बांधा जल्द आपके घर से दूर हो जाएगी।
माँ लक्ष्मी का वास:
घर में शाँप कि केचुली रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि आप साँप कि केचुली को घर में रखते है तो ध्यान रखें वह पूरी तरह से पूर्ण होनी चाहिए खंडित नहीं होनी चाहिए। साँप के केचुली रखना उतना ही शुभ माना जाता है जितना घर में सफेद रत्ती, बिल्ली की जेल, और एक मुखी रुद्राक्ष रखना शुभ होता है उसकी प्रकार केचुली रखना भी शुभ होता है, इस से माँ लक्ष्मी को रिझाने का विलक्षण गुण होता है।