Pooja Room East Facing House Vastu Plan: आप जब घर लेते हो या फिर बनाते हो तो यह अपने आप में एक बहुत ही बड़ी प्रक्रिया है, क्योकि आज के समय में घर लेना और बनाना अपने आप में बहुत बड़ा फ़ैसला है तो यह कार्य हम बहुत सोच समझ कर और सूझ बूझ के साथ करते है।
और जब भी हम यह निर्णय लेते है तो हमारे मन में एक सवाल आता है वास्तु जो की बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है हम अपना घर का चुनाव कर लेते है और कभी हम पहले से वहाँ पर है तो भी हम चीज़ों को वास्तु के हिसाब से करने का सोचते है। तो आज हम बात करेगे पूर्वमुखी घर का पूजाघर कहा हो और कैसे होना चाहिए। तो चलिए जानते है पूर्वमुखी घर में पूजाघर की भूमिका।
Pooja Room East Facing House Vastu Plan
क्या पूर्वमुखी घर होता है शुभ:
पूर्वमुखी घर बहुत ही शुभ माना जाता है क्योकि इसमें रहने वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली होते है। और बहुत से लोग पूर्वमुखी घर को लेने के लिए अधिक पैसे भी देते है। यह दिशा सबसे सकारात्मक मानी जाती है तो चलिए बात करते है पूर्वमुखीघर में मंदिर किस प्रकार और किस तरह मूर्तियाँ होनी चाहिए।
पूर्वमुखी घर में मंदिर की दिशा कौनसी होती है शुभ:
पूर्वमुखी घर में यदि आप मंदिर बनवाते है या फिर मंदिर के लिए स्थान तय करते है, तो सबसे शुभ उत्तर-पूर्व दिशा को माना जाता है। माना जाता है पृथ्वी का झुकाव उत्तर पूर्व दिशा की और होता है। घर के मंदिर के लिए इस दिशा को शुभ माना जाता है। यदि आपका मंदिर इस दिशा में होता है तो घरवालों के लिए समृद्धि लाता है, और स्वास्थ्य को अच्छा रखता है।
पूजा घर में किस प्रकार होनी चाहिए मूर्तियों की स्थापना:
- सबसे पहले हम भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना करते है। जब भी हम कोई शुभ कार्य की शुरुआत करते है तो भगवान लक्ष्मी और गणेश का नाम लेकर शुरुआत करते है। तो भगवान लक्ष्मी को गणेश जी के बाई ओर रखना चाहिए यह शुभ माना जाता है।
- यदि आप पूर्वमुखी घर में मंदिर में शिवलिंग रखना चाहते है तो उसका साइज छोटा होना चाहिए और शिवलिंग को मंदिर घर में उत्तर दिशा में रखे जिस से सुख समृद्धि बनी रहे।
- पूर्वमुखी घर को भगवान सूर्य के लिए शुभ माना जाता है क्योकि सूर्यउदय पूर्व से होता है तो सूर्य की किरणे सीधी पूर्वमुखी घर पर पड़ती है। और पूर्वमुखी घर वाले मंदिर में यदि आप सूर्य, ब्रह्मा, विष्णु, महेश की प्रतिमा स्थापित करना चाहते है तो आपको प्रतिमा पूरब दिशा की ओर रख कर उनका मुख पश्चिम दिशा में करना शुभ होगा।
पूर्वमुखी घर में कौन सी दिशा मंदिर घर के लिए नहीं होती शुभ:
हमे हमेशा याद रखना चाहिए कि पूर्वमुखी घर अत्यंत शुभ होता है परन्तु आप मंदिर घर को सही दिशा में नहीं रखते तो यह आपके लिए थोड़ा दुखद हो सकता है इसलिए याद रखें कि कभी भी पूर्वमुखी घर में दक्षिण पूर्व दिशा में मंदिर का स्थान ना रखें।