Papite Ke Patte Ka Ras Ke Fayde: पपीते के साथ-साथ पपीते के पत्ते भी बहुत ही लाभदायक होते है। पपीते के पत्ते बीमारी में भी इस्तेमाल किए जाते है। पपीते के पत्ते पत्ते पेट साफ़ आदि के लिए भी बहुत अच्छे होते है तो चलिए आज जानते है पपीते के पत्तो का लाभ और उस से निकलने वाले रस का फ़ायदा।
Papite Ke Patte Ka Ras Ke Fayde: बीमारियो में पपीते के पत्तो का इतेमाल
- डेंगू एक इस प्रकार की बीमारी है जो आजकल बहुत आम हो चुकी है लोग इस बीमारी का इलाज घर पर ही करते है। इसका घरेलू उपाय बहुत ही फ़ायदेमंद है। डेंगू के समय अगर इसका रस निकाल कर रोगी को पिलाया जाए तो इस में मौजूद गुण ब्लड प्लेटलेट्स काउंट को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है।
- डायबिटीज में पपीते के पत्ते का रस बहुत ही ज़्यादा लाभकारी है। इसके रस से ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। और इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट ब्लड से सुगर को हटाने का काम करते है।
- गैस और ब्लोटिंग जिसको ज़्यादा होती है उसके लिए पपीते के पत्तो का रस या फिर जूस उसको पिला सकते है। इन पत्तों में फाइबर और पपेन नामक कम्पाउंड ज़्यादा होता है। जो हमारे डाइजेस्टिव फंक्शन को अच्छा रखता है।
- पैरो में दर्द या फिर आपकी हड्डियो में दर्द रहता है तो पपीते के पत्ते के रस से यह कम किया जा सकता है।
- पपीते के पत्तो में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट जो कैंसर की बीमारी में काफ़ी हद तक मदद कर सकता हैं। त्वचा और बालों के लिए लाभकारी:
- अगर आप जवान दिखना चाहती है और उम्र को छुपाना चाहती है तो रोज़ाना पपीते के पत्तो का सेवन करे यह आपकी उम्र छुपाने में और हेल्थी रखने में मदद करेगा।
- अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी या फिर आपकी स्किन में अधिक खुजली होती है तो आप इसका जूस या फिर पत्तो को पीस कर लगा सकती है इस से आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।
- बालों को हेल्थी और लंबे करने के लिए अगर आप पपीते के के पत्तो का रस लगाते है या फिर उसका जूस निकाल कर पीते है तो आपके बालों की लंबाई बढ़ेगी और मज़बूत बनेगे।
- पपीते के पत्तो का रस पीने से आपके हॉर्मोन्स में बैलेंस बना रहता है।जिस से अनेक प्रकार की बीमारिया होने से बच सकते है।