इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो ने अपने उपभोगताओं के लिए एक नया डिवाइस Oppo A78 4G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को मुफ्त ईयरफोन्स भी ऑफर में दिए जा रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो के द्वारा अपने उपभोगताओं के लिए एक सबसे सस्ता स्मार्टफोन डिवाइस लॉन्च किया गया है। कंपनी के द्वारा ओप्पो A78 4G लॉन्च किया गया है। अपने इस डिवाइस को ओप्पो ने इंडोनेशिया में भी लॉन्च किया है। अपने इस फोन को सबसे सस्ते स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है। तो आइए जल्दी से एक नजर डालते है ओप्पो के इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन की खूबियों पर ….
कितनी है ओप्पो A78 4G की कीमत?
इस ओप्पो Oppo A78 4G स्मार्ट फोन को आईडीआर 35,99,000 यानि 20,000 रुपये तय किया गया है। ओप्पो ने इतनी कम कीमत पर 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। ओप्पो के नए डिवाइस को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी के द्वारा आपको दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं। ब्लैक मिस्ट और दुसरा सी ग्रीन।
Also Read: ओप्पो लांच करने जा रहा है ये तगड़ा स्मार्टफोन, जानें क्या-क्या होंगे इसमें फीचर्स
ओप्पो A78 4G ऑर्डर करने पर क्या मिलेगा ऑफर?
ओप्पो A78 4G को ऑर्डर करने पर ग्राहकों को मुफ्त ईयरबड्स भी ऑफर में दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन के साथ यूजर को Oppo Enco Buds 2 ईयरफोन्स भी दिए जाएंगे। ईयरफोन्स वाइट कलर में होंगे। इंडोनेशिया के अतिरिक्त दूसरे अन्य देशों में इस स्मार्टफोन की खरीददारी और प्राइसिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
ओप्पो A78 4G में क्या हैं खासियत?
अगर बात ओप्पो A78 4G की खूबियों की करें, तो इस फोन को 6.43 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। अब बात फोन में कैमरा सेटअप की करें, तो ओप्पो A78 4G डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ मिलता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा एवं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। ओप्पो का यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 67W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। आपको बता दें, कंपनी ने ओप्पो A78 5G डिवाइस को भारत इसी साल जनवरी में लॉन्च कर दिया है।