OMG 2 Teaser Twitter Reaction: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड-2 का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिवशंकर के रूप में नजर आएंगे। टीजर को देखकर ट्विटर पर लोगों ने अक्षय के किरदार पर अलग अलग रिएक्शन दिया है। आपको बता दे, कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है, जो एक साल में एक नहीं बल्कि कई-कई फिल्में करते है। हालांकि पिछले डेढ़ साल से बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक बड़ी हिट के लिए तरस गए ह। उनकी ओटीटी रिलीज ‘कठपुतली’ ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन सिनेमाघरों में उनकी फिल्म को दर्शक नहीं मिलें । सेल्फी के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार स्क्रीन पर आने के लिए कमर कस ली है। उनकी आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स सक्रिय हो गए हैं और ट्विटर पर अक्षय कुमार के द्वारा निभाए गए भगवान शंकर की भूमिका पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
क्या लोगों को ‘ओह माय गॉड-2’ का टीजर आया पसंद?
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ओह माय गॉड में अक्षय कुमार ने श्रीकृष्ण का रूप धारण किया था। परेश रावल द्वारा अभिनीत पहले पार्ट को लोगों ने द्वारा खूब सराहा गया था। जिसके बाद अब अक्षय कुमार भोले शंकर के रूप में ओह माय गॉड 2 के टीजर में दिखाई दिए है। बता दे, कि ‘ओह माय गॉड-2’ का टीजर रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स ने द्वारा अक्षय कुमार को सनातन धर्म की भावनाओं को चोट ना पहुंचाने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि जैसे ही ‘ओह माय गॉड-2’ का टीजर रिलीज हुआ, इस टीजर को देख लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लोग अक्षय कुमार की प्रशंसा करते हुए नहीं ठक रहे, बल्कि फैंस उन्हें कह रहे है, कि वे इस प्रकार की भूमिकाएं ही किया करें।
लोगों के मन भाया ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर
अक्षय कुमार का ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर लोगों के मन को खूब भा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कि अक्षय कुमार की एंट्री पर सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अक्षय की यह परफॉर्मेंस आग लगा देंगे, क्योंकि वह भगवान शिव के रूप में परफेक्ट लग रहे है। रख विश्वास तू है शिव दास..हर हर महादेव’। दूसरे यूजर ने लिखा, “कि मैं इस दृश्य का एडिक्ट हो गया हूं, डायेक्टर द्वारा यह सीन कितनी अच्छे से डायरेक्ट किया गया है”। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कि अक्षय की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। एक अन्य यूजर ने अपनी उत्सुकता को जाहिर करते हुए लिखा,कि यह टीजर बेहद शानदार है, मैं ओह माय गॉड 2 को सिनेमाघर में देखने का इंतजार नहीं कर सकता।
इन बड़ी फिल्मों का सामना करेगी ओह माय गॉड 2
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा यामी गौतम भी मुख्य अहम भूमिका में नजर आएंगी। सिनेमाघरों में इस फिल्म का मुकाबला सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से होगा।