Nokia New Feature Phone Launched: Keypad Mobile चलाने वाले लोगों के लिए नोकिया ने नया Feature Phone Nokia 105 Classic भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने Nokia 105 Classic की शुरुआती कीमत 999 रुपए रखी है।
Nokia 105 Classic सिम सपोर्ट के अनुसार दो Model में सेल किया जाएगा। एक में जहां सिंगल Sim Slot दिया जाएगा, वहीं दूसरे Model में कस्टमर को Dual Sim Card का ऑप्शन मिलेगा।
दूसरे Model की कीमत अभी अनाउंस नहीं की गई हैं। Users इस Nokia Feature Phone को चारकोल और ब्लू कलर में खरीद पाएंगे।
खराब होने पर कंपनी बदलकर देगी फोन
इसके अलावा Nokia इस Feature Phone के साथ एक साल की फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है। यानी फोन में अगर कोई खराबी हुई तो ग्राहक को नया मोबाइल दिया जाएगा।
इंटरनेट के बिना कर सकेंगे UPI पेमेंट
Users इस बटन वाले फोन से इंटरनेट के बिना UPI Payment कर सकेंगे, जो इसे खास बनाती है। Nokia 105 Classic UPI 123PAY सपोर्ट करता है।
इस फीचर की मदद से फोन में बिना इंटरनेट के भी UPI Transactions की जा सकती है और पैसे Send और Receive हो सकते हैं।
वायरलेस FM रेडियो और 800 mAh की बैटरी
इस बटन वाले फोन में FM Radio दिया गया है। Entertainment के लिए इसका इस्तेमाल Headphone Jack के साथ ही Wireless तरीके से भी किया जा सकता है।
Power Backup के लिए यह फीचर फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बैटरी कई दिनों तक लगातार फोन को चालू रख सकती है। नोकिया ने अभी फोन की पूरी Specifications Share नहीं की हैं।