Mangalwar Vrat Ke Niyam: हिंदू धर्म में हम अनेक प्रकार के त्यौहार और व्रत का पालन किया जाता है, जिस में से एक है मंगलवार व्रत। तो आज हम बात करते है, मंगलवार व्रत के बारे में और उसके कुछ नियमों के बारे में, जो भी व्यक्ति मंगलवार के व्रत रखता है उसके लिए यह बहुत ही शुभ और उसका लाभ उसको अवश्य होता है।
मंगलवार का व्रत भगवान हनुमान जी के लिए रखा जाता है। मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है। मंगलवार का व्रत बहुत ही शुभ है और आपके जीवन से कुछ ऐसी समस्याए भी दूर होगी जो आपने कभी नहीं सोची होंगी। तो चलिए हम आपको बतायेगे की मंगलवार व्रत के कौन से महत्वपूर्ण नियम है जिसका हमे पालन करना चाहिए।
Mangalwar Vrat Ke Niyam
मंगलवार के व्रत करने से होने वाले लाभ:
- जो भी व्यक्ति मंगलवार के व्रत रखता है उस पर हनुमानजी की कृपा हमेशा बनी रहती है। इस व्रत को रखने से आपका बल और सम्मान अधिक बढ़ेगा। और कुछ लोग यह व्रत होनहार और भाग्यशाली संतान प्राप्ति के लिए भी करते है। मंगलवार का व्रत रखने से भूत प्रेत आदि चीज़ों से छुटकारा मिलता है, और यदि आपका मंगल कमजोर है, तो यह उसमे भी आपके लिये लाभकारी है।
- यदि आप मंगलवार का व्रत रखते है तो यदि आपके सिर पर किसी भी तरह का कर्जा है या आपने किसी से पैसों का लेंन देन किया है यह समस्या दूर होती है और नौकरी में आने वाली रुकवटो से भी राहत मिलती है। और जल्द ही आपको अपने व्यक्तित्व में बल और ऊर्जा का बदलाव निश्चित ही दिखाई देगा।
Also Read: Shanivar Vrat Vidhi in Hindi: जानें शनिवार के व्रत करने का सही तरीका
मंगलवार व्रत के महत्वपूर्ण नियम:
जब भी हम मंगलवार की व्रत रखना शुरू करते है तो सबसे अहम बात होती है कि व्रत को रखने से होने वाले फ़ायदे क्या है और आप इसको किस तरह से रखे और इसके कौनसे अहम नियम है तो आज हम आपको सभी महत्वपूर्ण नियम के बारे में बतायेगे जिसका आपको पालन करना है व्रत करते समय।
- जब भी आप मंगलवार का व्रत रखते है तो आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि आप ब्रह्मचर्य का पालन करे।
- जब भी आप व्रत रखे अपने मन को शांत रखें और जितना हो सकते हनुमान जी और राम जी के नाम का जप करे।
- मंगलवार के दिन मंदिर अवश्य जाये और मंदिर में परिक्रमा अवश्य करे। और बाहर बंदरों को केले अव्यश्य खिलाये।
- जब भी आप मंगलवार का व्रत करते है तो आपको भोजन केवल एक समय ही करना होता है आपको भोजन का समय जब व्रत पूर्ण हो उसके बाद ही करना चाहिए।
- जब भी आप व्रत रखे तो ध्यान अवश्य दे कि काले और सफ़ेद वस्त्र ना धारण करे। इस दिन इस रंग के वस्त्र धारण करना शुभ नहीं माना जाता है। आप नारंगी रंग के वस्त्र पहने और पूजा में इस रंग का प्रयोग अवश्य करे।
- मंगलवार के व्रत में आप हनुमन चालीसा का पाठ करे और बूंदी या फिर बेसन के लड्डू का भोग जरुर लगाये।
- सुबह के समय पूजा करे और साफ़ वस्त्र पहन कर हनुमान जी उपासना करे यह सबसे महत्वपूर्ण और अहम नियम माना गया है।
व्रत का महत्वपूर्ण समय और नियम:
मंगलवार का व्रत सूर्योदय के समय शुरू होता है और अगले दिन सूर्योदय तक आपका उपवास चलता है। शाम के समय भगवान की पूजा अर्चनाना कर आप उपवास में खाना फल इत्यादि ले सकते है जैसे कि मंगवार के व्रत में मीठा खाया जाता है तो आप कुछ भी मीठा बना कर खा सकते है। परंतु बहुत से लोग अक्सर सोचते है कि बारह बजे के बाद उपवास ख़त्म होगा और हम खा पी सकते है परन्तु हिंदू शास्त्र के ऐसा नहीं है हमेशा आपका उपवास सूर्योदय के समय से शुरू और पूर्ण होगा। इस बात का ख़्याल आप अवश्य रखें।