Mangalvar Vrat Vidhi in Hindi: हिंदू धर्म में हम अनेक तरह के त्यौहार और व्रत का पालन करते है तो आज हम बात करेगे मंगलवार व्रत के बारे में जो भी व्यक्ति मंगलवार के व्रत रखता है वह उसके लिए बहुत ही शुभ और उसका लाभ उसको अवश्य मिलता है। मंगलवार का व्रत भगवान हनुमान जी के लिए रखा जाता है। मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है। मंगलवार का व्रत बहुत ही शुभ है और आपके जीवन से कुछ ऐसी समस्याए भी दूर होगी जो आपने कभी नहीं सोची। ही नहीं होंगी। तो चलिए हम आपको बतायेगे की मंगलवार व्रत किस प्रकार करना चाहिए।
मंगलवार के व्रत करने के लाभ:
कहा जाता है, जो भी व्यक्ति मंगलवार के व्रत रखता है उस पर हनुमानजी की कृपा सदा बनी रहती है। इस व्रत को रखने से आपका बल और सम्मान अधिक बढ़ेगा। और कुछ लोग यह व्रत होनहार और भाग्यशाली संतान प्राप्ति के लिए करते है। मंगलवार का व्रत रखने से भूत प्रेत आदि चीज़ों से दुर रहते है और यदि आपका मंगल कमजोर है तो यह उसमे भी आपके लिये लाभकारी है।
मंगलवार व्रत कब शुरू करे और आवश्यक सामग्री:
जब भी आप हनुमान जी का व्रत रखने का सोचते है तो सबसे पहले यह सवाल आता है कि हम व्रत करना कब शुरू करे कौनसा महिना शुभ होता है तो हम आपको बताते है आप व्रत कभी भी रखना शुरू कर सकते है, लेकिन यदि आप व्रत का संकल्प लेते है तो 11, 21, व्रत का संकल्प ले। उसके बाद आपको हनुमान जी के व्रत में एक चोकी, हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं। हनुमान जी को लाल पुष्प पसंद है तो लाल फुल अवश्य लाए। बूंदी या लड्डू का भोग अवश्य लगायें, धूप, दीप, फूल माला आदि। यह सभी सामग्री अवश्य होनी चाहिए।
मंगलवार व्रत विधि ( Mangalvar Vrat Vidhi ) :
- सबसे पहले सुबह उठ कर नहा धो कर साफ़ वस्त्र पहने और लाल रंग के वस्त्र यदि आप पहनते है तो यह बहुत शुभ होता है।
- उसके बाद चौकी लगाये और लाल कपड़ा बिछा कर गंगाजल डाल कर चौकी को लगा दे। उसके बाद हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करे और वस्त्र और चोला चढ़ाये।
- उसके बाद हनुमान जी को चमेली तेल मिला कर तिलक करे और उनको फूलों की माला पहना कर लाल पुष्प अर्पण करे।
- हनुमान जी के सामने घी या तेल का दीपक जलाये और वमिठाई का भोग रखे और व्रत का संकल्प ले।
- उसके बाद आपको हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करे और हनुमान जी का ध्यान लगाये।
- पाठ करने के बाद हनुमान जी की आरती कर पूजा पूर्ण करे घर में सभी को आरती दे और प्रसाद को सभी सदस्यों में बाट दे।
मंगलवार का व्रत कैसे खोलें:
मंगलवार का व्रत शाम को सूर्यास्त के बाद खोला जाता है और शाम को हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद आप अपना उपवास खोल सकते है और आपको उपवास खोलते समय मीठा ग्रहण करना है और यह आपको सिर्फ़ एक टाइम खाना है वो भी शाम के समय पर आप अपना उपवास खोले और नमक से परहेज़ करे।