Rekha का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में Chennai में हुआ था। 70 साल उम्र होने के बाद भी रेखा की खूबसूरती पहले की तरह ही बरकरार है। उनकी खूबसूरती आज भी दूसरी अभिनेत्रियों के चेहरे की चमक को फीका कर देती हैं।
रेखा किसी भी Event या Party में शामिल होती है, अपनी प्रिजेंस से चार-चांद लगा देती हैं। वह जब भी कैमरा के सामने होती हैं, लोगों की उन पर से नज़रे नहीं हटती हैं। दर्शक आज भी उनकी खूबसूरती के दिवाने हैं।
Rekha ने 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में रखा था कदम।
Rekha का नाम फिल्मों में आने से पहले भानुरेखा था। वह ‘King of Romance’ Gemini Ganesan और एक्ट्रेस Pushpavalli की बेटी हैं। रेखा ने अपनी स्कूलिंग पॉपुलर ‘Church Park Convent School से की थी।
उनके पिता South Film Industry के एक सफल अभिनेता थे और मां भी South Industry की नंबर वन एक्ट्रेस थीं। इसी वजह से रेखा भी उनकी तरह एक Superstar बनना चाहती थीं।
हालांकि, Rekha पहले पढ़ना चाहती थीं, लेकिन खराब आर्थिक हालात ने Rekha से उनकी पढ़ाई को छीन लिया था। Rekha काफी छोटी थीं, जब उनकी मां Pushpavalli को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से Rekha ने छोटी उम्र में पढ़ाई से दूरी बनाकर महज 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया।
इस फिल्म से Rekha ने की करियार की शुरुआत
Rekha ने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में रिलीज हुई Tamil फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ से की थी। इस फिल्म में Rekha बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आई थीं। इसके बाद रेखा को Kannada Movie में बतौर लीड एक्ट्रेस पहचान बनाने का मौका मिला। इस फिल्म का नाम ‘Operation Jackpot Nalli CID 999′ है, जिसमें Rekha के साथ उस जमाने की मशहूर अभिनेता राज कुमार नज़र आए थे।
इस फिल्म में Rekha के काम को काफी पसंद किया गया था, जिस वजह से उन्हें को Bollywood Industry में भी काफी कम समय में जगह मिल गई थी।
कई एक्टर्स संग जुड़ा रेखा का नाम
वहीं Rekha की professional Life जितनी ज्यादा सफल रही है, उतना ही दर्द उन्हें अपनी निजी ज़िंदगी में झेलना पड़ा है। Rekha को कई बार प्यार हुआ, लेकिन उन्हें हमेशा ही आखिर में धोखा नसीब हुआ है, जिस वजह से एक्ट्रेस आज के समय में अकेले ज़िंदगी बिताने के लिए मजबूर हैं।
रेखा का नाम Bollywood के कई Actor के साथ जुड़ा था। लेकिन जब रेखा को सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ तो उन्होंने शादी करके सेटल होने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश Agrwal का हाथ थामा था। दोनों ने काफी सादगी से शादी की और दोनों अपनी लाइफ को एंजॉय करने लगे थे। लेकिन एक्ट्रेस को ये खुशी भी महज कुछ समय के लिए नसीब हुई थी। Rekha को शादी के तीन महीने बाद पता चला था कि, उनके पति मुकेश मानसिक रूप से बीमार हैं। इसी वजह से Rekha ने Mukesh से दूरी बनाने का फैसला किया था।