Loan Scams in 2023: Cyber Security भारत के साथ-साथ अन्य देशों के लिए भी एक बड़ी समस्या है। ऐसे में जरूरी है कि हम इसके प्रति सावधान रहे। नई रिपोर्ट में पता चला है कि चीन के कुछ स्कैमर्स भारतीयों को Loan Apps के जरिए फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। यह Apps आपको तुरंत लोन देने का वादा करते हैं। ऐसे में कई भारतीय इसके झांसे में आ जाते हैं।
Scammer इसके लिए कुछ अवैध Loan Apps का इस्तेमाल करते हैं । CloudSEK की नई रिपोर्ट में पता चला है कि यह अवैध Loan Apps आपको अच्छा लोन देने और सबसे आसानी से री-पेमेंट करने का वादा करते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन Apps की मदद से Scammer व्यक्तिगत जानकारी और शुल्क निकालने के बाद गायब हो जाते हैं।
55 से अधिक ऐप्स है प्रभावित
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐसे 55 App है जिनको अलग-अलग Platform पर देखा गया है। इतना ही नहीं रिसर्चर्स में यह भी बताया है कि लगभग 15 ऐसे Payment Gateway है , जो चीनी आधारित है।
इतना ही नहीं यह Chinese Scammers Indonesia, Malaysia, South Africa, Mexico, Brazil, Turkey, Vietnam, Philippines और Colombia जैसे कई देशों में इन Payment Gateway का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं।
कैसे काम करता है ये तरीका
1. अब अगर प्रोसेस Process की बात करें तो इसमें Scammers ऐप बनाने से लेकर उसे Distribution करने तक सब काम खुद करते हैं। यानी कि एक फर्जी को नाम बनाना इसे लोगों तक पहुंचाना और इसकी मार्केटिंग करना। यह सभी काम Scammer द्वारा ही किया जा रहे हैं।
2. बड़ी बात यह है कि यह Scammers Law Enforcement Agencies यानी कानून से भी आसानी से बच जाते हैं। जी हां रिपोर्ट में बताया गया है कि Scammers Payment Gateway और Indian Money Mules का उपयोग कर ऐसा करते हैं।
3. इसकी जांच तब शुरू हुई जब पता चला कि 23 Million Dollars के रैवेन्यू के साथ Tamilnadu में एक बैंक का प्रतिरूपण करते हुए App का Advertisement किया जा रह है।4. जानकारी यह भी मिली है कि इन App ने एक महीने में लगभग 37 लाख रुपये जुटाए हैं, जिसमें इन्होंने फर्जी Chinese Payment Gateway का इस्तेमाल किया है।