Lava Blaze 2 5G smartphone launch in Hindi: Lava ने अपने यूजर्स के लिए Lava Blaze 2 5G Smartphone Launch कर दिया है। अगर आप भी एक नए 5G Smartphone को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस नए Smartphone (Lava Blaze 2 5G) की Price और Specification की जानकारी चेक कर सकते हैं। जैसा कि माना जा रहा था Lava का नया फोन 10 हजार रुपये से कम में ही Launch किया गया है।
आइए जानते है Blaze 2 5G स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में
प्रोसेसर-Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6020 Chipset के साथ पेश किया है।
डिस्प्ले– Lava के नए फोन को 6.56 इंच HD+IPS Punch Hole Display के साथ लाया गया है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने Two Variants में पेश किया है। Base Variant को 4GB रैम और 64GB Storage के साथ लाया गया है। Top Variant 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा
Dual Rear AI Camera
- 50MP + 2MP Macro Back Sensor
- 8MP Selfie Camera
Photography के लिए यह लावा मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 Megapixel Macro Lens के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 Megapixel Front Camera सपोर्ट करता है।
बैटरी
5,000mAh Battery
- 18W Fast Charging
- USB Type-C
Power Backup के लिए LAVA Blaze 2 5G फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट Fast Charging तकनीक भी दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
- Android 13 OS
- Stock Android
Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स वर्ज़न है जिसमें किसी भी तरह UI की Extra Layer नहीं दी गई है। Stock Android होने के चलते इसमें न तो कोई फालतू की Pre-Installed ऐप्स मिलती है और न ही Extra bloatware इत्यादि दिए गए हैं।
कलर– Lava के नए Smartphone Blaze 2 5G को तीन Colour Option Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender में खरीद सकते हैं।
Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की कीमत
Lava Blaze 2 5G Smartphone को कंपनी ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। फोन के 4GB रैम और 64GB Storage Variant को इस कीमत पर लॉन्च किया गया है। Top Variant 6GB रैम/128GB Storage की कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी ने Lava Blaze 2 4G को 8,999 रुपये में लॉन्च किया हैं। स कीमत पर कंपनी ने इस साल फोन का 8GB RAM + 128GB Storage Variant पेश किया हैं। Lava Blaze 2 5G Smartphone को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकेंगे।