Launch of Pixel 8 in Hindi: Google जल्द ही अपनी नई Series Pixel 8 लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किया जा सकता है। ये फ़ोन 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएंगे। Pixel 8 और Pixel 8 Pro $699 और $999 में Launch हो सकते हैं, जो भारतीय कीमत के अनुसार, लगभग 58,000 रुपये और 82,900 रुपये हैं। Imdia में इसकी कीमत और ज्यादा होनी की उम्मीद है।
अगर Pixel 7 और Pixel 7 Pro की भारत में Launch कीमतों पर नज़र डालें तो यह लगभग 59,999 रुपये और 84,999 रुपये थी। ऐसे में Pixel 8 की भारतीय कीमत 65,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत 90,000 रुपये से 95,000 रुपये के बीच हो सकती है।
क्या है Pixel 8 और Pixel 8 Pro के संभावित फीचर्स:
Pixel 8 की बात करें तो इसमें 6.2 Actua Display दिया गया है जिसका Refresh Rate 120 हर्ट्ज है। इसमें Dual Rear Camera दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 Megapixel का है तो दूसरा 12 Megapixel का ऑटोफोक्स कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 10.5 Megapixel का है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। साथ ही गूगल टेंसर जी3 प्रोसेसर भी दिया गया है। Pixel 8 Pro की बात करें तो इसमें 6.2 Super Actua Display दिया गया है जिसका Refresh रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें Triple Rear Camera दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 Megapixel का है दूसरा 48 Megapixel का ऑटोफोक्स कैमरा है। वहीं, तीसरा 48 Megapixel का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 10.5 मेागपिक्सल का है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। साथ ही गूगल टेंसर जी3 प्रोसेसर दिया गया है।