Latte Coffee Recipe in Hindi: कॉफ़ी जो आजकल सभी को बहुत पसंद है और लोग इसको बहुत अधिक पीना पसंद करते है, कॉफ़ी कई तरह कि होती है हॉट कॉफ़ी और कोल्ड कॉफ़ी लेकिन आजकल के समय में कॉफ़ी कि नयी नयी वैरायटी सामने आ रही है जिस में से सबसे अधिक पसंद कि जाने वाली कॉफ़ी है, लाते कॉफ़ी जो कि सभी लोगो को बहुत पसंद आती है और इसको बनाना भी बहुत ही सरल है तो आज हम कॉफ़ी लाते के बारे में आपको बतायेगे कि इसको बनाने के लिए आवश्यक सामग्री क्या है और इसको किस प्रकार बनाया जाता है।
लाते कॉफ़ी बनाने के लिए सामग्री:
कॉफ़ी के लिए सामग्री जीतने लोगो के लिए बनानी हो उसके अनुसार आपको लेनी होगी और हम अभी आपको तीन लोगो के लिए लाते कॉफ़ी बनाने कि सामग्री के बारे में बतायेगे।
- तीन कप अमूल मिल्क।
- चार चम्मच कॉफ़ी।
- पाँच चम्मच चीनी।
- चाकलेट सिरप।
लाते कॉफ़ी बनाने कि विधि:
- कॉफ़ी पाउडर को तीनों कप में थोड़ा थोड़ा डाल ले और तीनों कप में समान मात्रा में कॉफ़ी को डाले।
- फिर उसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डाले और सभी कप में थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले।
- दूध को ज़्यादा उबालना नहीं है बस आपको हल्का सा गर्म करना है और उसके बाद समान मात्रा में दूध को तीनों कप में अच्छे से डालना है।
- दूध डालने के बाद सबके स्वादानुसार आपको चीनी डालनी है और उसके बाद आपको ब्लेंडर से अच्छे से फेटना है।
- जब दूध के हल्के हल्के झाग बनने लगे तो उसको दूसरे कप में डाल कर सर्व करना है। उसके बाद थोड़े से छाग वाले दूध को बचा ले।
- उसके बाद आपको ऊपर से कॉफ़ी पाउडर डालना है और उसके बाद आपको मिक्स करना है।
- उसके बाद जो अपने दूध बचाया है उसको सभी कप के ऊपर डाल कर कोई भी डिज़ाइन बनाए या उसके ऊपर हार्ट शेप देकर सभी के लिए सर्व करे।