जियो अपने यूजर्स को बेहतर मगर किफायती सर्विस देने के लिए ही पहचाना जाता है। फिर चाहे वह कोई डेटा प्लान हो या फिर फोन। जी हां, हम बात कर रहे हैं जियो के नए किफायती फोन जियो भारत की। जो फोन एक हजार रुपये से कम कीमत में आता है। इसकी सबसे खास बात यह है, कि यूजर्स इसमें इंटरनेट का प्रयोग भी कर सकते हैं। जियो भारत में लॉन्च हो चुका है। यह रिलायंस जियो का सबसे सस्ता एंट्री लेवल इंटरनेट-सक्षम फीचर फोन है। जिसका प्राइज 999 रुपये है। जियो के इस फीचर फोन का लक्ष्य टूजी फोन यूजर्स को 4G नेटवर्क पर ट्रांसफर करना है। इस फोन को यह ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। जो कस्टमर्स को असाधारण जियो 4G नेटवर्क तक बजट-फ्रेंडली एक्सेस देने की कोशिश करता है, जो अभी भी 2G तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आइये इससे जुड़ी बातों के बारे में जानते हैं।
सस्ता है इंटरनेट सक्षम फोन
रिलायंस जियो के द्वारा भारत में सबसे किफायती इंटरनेट-इनेबल डिवाइस जियो भारत फोन का अनावरण किया है। यह फोन की कीमत 999 रुपये की है, जो इसे सबसे किफायती एंट्री लेवल इंटरनेट-सक्षम फोन बनाता है।
बीटा टेस्टिंग में फोन
रिलायंस जियो के द्वारा यह घोषणा की गई है कि कंपनी 7 जुलाई 2023 से जियोभारत फोन के लिए बीटा ट्रायल की शुरुआत कर देगी। सबसे पहले कंपनी 1 मिलियन जियोभारत फोन के लिए बीटा ट्रायल करेगी।
Also Read: 200MP Camera Phones: इन मोबाइल फोन में आती है डीएसएलआर कैमरा जैसी फोटो।
बेहतर डेटा प्लान मिलेगा
टेलीकॉम ऑपरेटर के द्वारा एक्सक्लूसिव जिओभारत डेटा प्लान का भी खुलासा किया गया है। कंपनी ने जिओभारत फोन के लिए दो डेटा प्लान -123 रुपये और 1234 रुपये की घोषणा की है। 123 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB डेटा मिलेगा और यह 28 दिनों के लिए वैध है। तो वहीं, 1234 रुपये वाला सालाना प्लान में कुल 168GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
फोन के खास फीचर्स
जिओभारत फोन में कैमरा, एफएम रेडियो और जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे प्रीइंस्टॉल्ड एप समय कई सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा फोन जियो पे के माध्यम से यूपीआई भुगतान करने का ऑप्शन भी दिया गया है और सुविधा के लिए इसमें एक इन बिल्ट टॉर्च भी शामिल है। इसमें 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन है।
जिओ भारत फोन में 1000mAh बैटरी मिलती है। यह जियो सिम कार्ड लॉक के साथ आता है,जो विशेष रूप से जियो सिम कार्ड के साथ कस्टमाइज किया गया है।इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक है। एसडी कार्ड के जरिए इस फोन के स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकता है।