Jawan Movie Update: Bollywood के मेगा सुपरस्टार Shahrukh Khan की इस साल की बेहतरीन फिल्म ‘Jawan’ ने फैंस का जमकर एंटरटेन किया। Box Office पर ऐतिहासिक कमाई कर के ‘Jawan’ फैंस की फेवरेट बनी। इस बीच सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद Shahrukh Khan की फिल्म ‘Jawan’ OTT Platform पर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में Shahrukh Khan के Birthday के मौके पर आइए जानते हैं कि आप ‘Jawan’ को किस OTT Platform पर आसानी से देख सकते हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘जवान’
बीते दिनों में ये चर्चा काफी हुई कि Shahrukh Khan के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म ‘Jawan’ को OTT Platform पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फैंस ‘जवान’ की OTT Relase का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच Shahrukh Khan के जन्मदिन के खास मौके पर देर रात 12 बजे मशहूर ओटीटी OTT Platform Netflix पर South Cinema के मशहूर डायरेक्टर एटली की ‘Jawan’ को रिलीज कर दिया गया है।
अब आप घर बैठे आराम से Netflix पर Shahrukh Khan की शानदार फिल्म ‘Jawan’ का आनंद ले सकते हैं। सिनेमाघरों में लगभग 2 महीने तक ऑडियंस का मनोरंजन करने वाली ‘Jawan’ OTT Platform पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। देखना ये दिलचस्प रहेगा की OTT पर ‘Jawan’ को किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने रचा इतिहास
Shahrukh Khan और South Superstar Nayanthara Starrer ‘Jawan’ ने अपनी शानदार कमाई के प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है। गौर करें ‘Jawan’ के Box Office Collection की तरफ तो Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार 642.57 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया है।
इसके साथ ही ‘Jawan’ Shahrukh Khan के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है। इतना ही नहीं इस Movie ने World Wild 1146 करोड़ से ज्यादा का Bumper Collection भी किया है।