Jaipur Me Ghumne ki Jagah: जयपुर जो की राजस्थान की राजधानी है। और जयपुर को पिंक सिटी और गुलाबी नगरी भी कहते है। जयपुर को पिंक सिटी नाम स्टैनली रीड ने दिया था क्योकि सबसे पहले यह नाम उनके मुँह से सुनने को मिला था।
पिंक सिटी या फिर गुलाबी नगरी जयपुर को इसलिए कहाँ जाता है क्योकि यहाँ पर जो पुराने घर और महल है उस में गुलाबी धौलपुरी पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। जयपुर में बहुत सी ऐसी जगह है जहाँ पर जाना आप बहुत पसंद करेगे और यहाँ की ख़ूबसूरती को देखते हुए आप कभी बोर नहीं होंगे तो चलिए बात करते है ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में।
Jaipur Me Ghumne Ki Jagah
हवा महल:
हवा महल जयपुर की सबसे सुंदर जगहाओं में से एक है।इमारत में की गई नक़्क़ाशी बहुत ही सुंदर है।रोज़ाना हज़ारो की भीड़ हवा महल को देखने के लिए आती है। हवा महल 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था। इसकी 5मंज़िल की इमारतें बहुत ही खूबसूरत है और 953 खिड़कियां है। आप अगर जयपुर जाते है तो अपनी फ़ैमिली को हवा महल ज़रूर लेकर जाए।
जयगढ़ किला:
जयगढ़ का कीला जो अपने पुराने हथियारों और तोपो के लिए जाना जाता है। अगर आप यहाँ पर जाते है तो आपको राजा महाराजो के समय के पुराने हथियार देखने को मिलेगे। यह जय सिंह द्वितीय ने 1762 में बनवाया था।
आमेर का किला:
यह जयपुर की प्रसिद्ध जगहों में से एक है। यह राजा मान सिंह ने 1592 में बनवाया था। इसके इमारतें बहुत ही सुंदर है और जो अदभुत शीशे का काम इसमें चार चाँद लगता है। यहाँ पर मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फ़िल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग की गई थी।
जल महल:
जल महल इसको जल महल इसलिए कहाँ जाता है क्योकि यह तालाब के बीच में बनाया गया है। आस पास पानी इसकी ख़ूबसूरती को और बढ़ा देता है इसलिए इसको जल महल कहाँ जाता है। यह पाँच मंज़िल की इमारत है लेकिन जो भी लोग घूमने आते है उनको दो मंज़िल तक ही जाने की अनुमति दी जाती है। बाक़ी आप बाहर से इसकी ख़ूबसूरती को अपने कैमरा में क़ैद कर सकते है।
जयपुर शिल्प ग्राम:
जयपुर शिल्प ग्राम बाज़ार है जहाँ पर आपको कला और शिल्प कला देखने को मिलती है।यहाँ पर आपको पुरानी शिल्पकला से जुड़ा समान मिलेगा जो की शिल्पकारों द्वारा बनाए जाते है। यह काफ़ी सुंदर होते है यहाँ पर आपको आभूषण से लेकर साड़ी और जूते तक सभी तरह का सामान मिलेगा।