Tata Motors की स्वामित्व वाली Jaguar Land Rover India में साल 2030 तक 8 इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च करेगी। वर्तमान में कंपनी देश में एक EV Jaguar आई-पेस बेचती है। Jaguar Land Rover के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर लेनार्ड होर्निक के कहा, ‘कंपनी रेंज रोवर EV के लिए अगले साल से Order लेना शुरू कर देगी, जिसकी Delivery 2025 में शुरू होगी। हम दशक के अंत तक भारत में कम से कम 8 बैटरी वाली EV पेश करने की Plan बना रहे हैं।’
Tata Group का हिस्सा होना JLR के लिए Positive Factor
लेनार्ड होर्निक ने देश में कंपनी का क्या रोडमैप है इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा,’कंपनी का लक्ष्य Range Rover, Range Rover Sport and Defender Brands का विस्तार करना है। इसके लिए हमने Strategies बनाने की योजना बनाई है।’
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की सेल्स 100% बढ़ी है। आने वाली तिमाहियों में भी अच्छी सेल्स की उम्मीद है। होर्निक ने ये भी कहा कि Tata Group का हिस्सा होना JLR के लिए पॉजिटिव फैक्टर है, क्योंकि Tata Group में आम लोगों का विश्वास कायम है।
Also Read: Sugar Level Down कर सकता है ज़रूरत से ज्यादा पानी पीना, जानिए इसके ख़तरे और संकेत।
ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए अच्छे संकेत
India की हाई GDP ग्रोथ रेट, युवा आबादी और सड़क बुनियादी ढ़ांचे का तेजी से विकास कुछ ऐसे Factor हैं, जो आगे चलकर Auto Industry की Growth के लिए अच्छे संकेत हैं।
जगुआर के लिए बैटरी बनाएगी टाटा
इस साल की शुरूआत में Tata Group ने यूके में ग्लोबल बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की थी। इसमें कंपनी Jaguar Land Rover के साथ अन्य कंपनियों के लिए बैटरी बनाएगी।
नग्लोबल बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री स्थापित लिए टाटा ग्रुप ने 4 बिलियन पाउंड यानी तब करीब 42 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश करने का ऐलान किया था। 40GWh की गीगाफैक्ट्री यूरोप में सबसे बड़ी और भारत के बाहर Tata की पहली फैक्ट्री होगी। नई गीगाफैक्ट्री में 2026 से प्रोडक्शन शुरू होने वाला है।