इरफान अली खान एक ऐसा अभिनेता जिसने अपने डायलॉग से ही नही अपने इमोशन्स से भी लोगो को जोड़ा ना सिर्फ भारतीय सिनेमा बल्कि अन्तराष्ट्रीय सिनेमा पर भी लोगो ने इनको खूब प्यार दिया और बढ़ावा दिया।
इरफान खान से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुवात राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एनएसडी से कि और धीरे – धीरे टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा उनकी सबसे पहली फिल्म थी सलाम बोम्बे जहाँ इरफान का रोल एक लेटर राईटर का था उनका वो छोटा सा रोल कई लोगो के दिलो पर छाप छोड़ गया। उन्होंने कई टी.वी शोज किए जैसे की चन्द्रकान्ता, बनेंगी अपनी बात, द ग्रेट मराठा और चाणक्या। 2001 में उन्होने इन्टरनेशनल ऑडियन्स को अपनी ओर आकर्षित किया जब उन्होंने द वोरियर में मुख्य भूमिका निभाई।
इरफान खान में हुनर था आपक एक्टिंग से लोगो तक अपनी भावनाएँ पहुंचाने का बिना डायलॉग के भी उनके डायलॉग से ज्यादा उनकी एक्टिंग बोला करती थी। मुश्किल से मुश्किल रोल भी वे इतनी आसानी से और पूरी भावनाओं के साथ कर जाते थे। वॉरियर मे अपनी भूमिका अदा करने के बाद उन्होंने हिन्दी सिनेमा में कदम रखा जहाँ उनकी एक्टिंग की वजह से उनकी फिल्मों को फिल्म फेयर के लिए नोमिनेट किया गया।
Also Read: बड़े पर्दे पर फ्लॉप हुई इन फिल्मों को टीवी पर मिला लोगों का प्यार, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान
ईरफान द्वारा कि गई इन्टरनेशल फिल्मो में लाईफ ऑफ पाई, जोरासिक वर्ल्ड, द सोन्ग ऑफ स्कोरपियन्स, स्पाइडर मैन जैसी बेहतरिन फिल्में शामिल हैं। हिन्दी सिनेमा में उन्होंने स्लम डोग मिलिनियर, बिल्लू, करिब करिब सिंगल, ब्लेकमेल, पिकू, अंग्रेज़ी मिडियम, हिन्दी मिडियम जैसी कई और बेहतरिन फिल्मो ने लोगो के दिलों में जगह बनाई।
द लन्च बॉक्स एक प्रेम कहानी है जिसमे ईरफान के किरदार को काफी पसन्द किया गया। उन्होंने कई और फिल्मे जैसे पान सिंह तोमर, हैदर, लाईफ इन मैट्रो, सात खून माफ जैसी फिल्मो में भी अपनी भूमिका अदा की। 29 अप्रैल 2020 को मुम्बई के अस्पताल में उन्होंने अपनी अन्तिम सांसे ली और नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा को अलविदा किया इरफ़ान कुछ वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे और बीमारी से उत्पन्न जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई, आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ (The Song Of Scorpions) है, जो उनकी पुण्यतिथि के एक दिन पहले यानी 28 अप्रैल 2023 में रिलीज हुई थी।
इरफान को अपनी फिल्मी कैरियर में कई फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिले जैसे:
- 2018 फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार हिंदी मीडियम
- 2008 फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार लाइफ़ इन अ… मेट्रो
- 2004 फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार हासिल नागरिक सम्मान
- 2011 पद्म पुरस्कार