Reliance Jio देश की सबसे बड़ी कंपनी है। Jio के पास ही सबसे अधिक ग्राहक हैं और यही वजह है कि कंपनी Users को सुविधा देने के लिए नए नए Recharge Plans लाती रहती है। Jio के पास तरह तरह के Recharge Plans मौजूद हैं। अब कंपनी ने अपने Users के लिए एक डेटा ऐड ऑन पैक पेश किया है।
Telecom के क्षेत्र में Reliance Jio का वर्चस्व कायम है। देश में सबसे ज्यादा यूजर बेस Jio के पास ही है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि कंपनी हमेंशा ही Users को सस्ते दाम में कई शानदार बेनेफिट्स वाले Recharge Plans उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही जियो के पास एक लंबा पोर्टफोलियो मौजूद है जिसकी वजह से Users को अपने लिए Plans चुनने में मदद होती है।
Jio के पास Unlimited Calling और Data Plan वाले ढेर सार Plans मौजूद है। Jio ने अब एक ऐसा Plan पेश किया है जो सिर्फ Jio के पास ही है। उस तरह का प्लान किसी और कंपनी के पास अब तक मौजूद नहीं है। Jio ने अब अपने ग्राहकों के लिए एक Data Pack Launch किया है। खास बात यह है कि Jio का यह डेटा ऐड ऑन पैक 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
जियो के इस प्लान में आपको मिलेगा हर दिन एक्स्ट्रा डाटा
Jio के जिस Plan की हम बात कर रहे हैं वह 2878 रुपये का आता है। अगर आप को डेली ज्यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है तो आप इस Plan को ले सकते हैं। आपको अपने Plan में मिल रहे डेटा से अलग इस प्लान में डेली 2GB डेटा मिलेगा। यानी आपको पूरे साल डेली 2GB डाटा एक्स्ट्रा मिलने वाला है।
Data Add On के लिए यह Plan आपको महंगा लग सकता है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह कि आपको अपने Plan की डेटा लिमिट खत्म होने पर कोई एक्ट्रा डेटा पैक नहीं लेना पड़ेगा। आप पूरे साल डाटा की टेंशन से मुक्त रहेंगे। Data Add On पैक होने की वजह से इसमें Calling या फिर SMS की सुविधा नहीं मिलती है।
अगर आपको पूरे साल के लिए Extra Data की जरूरत नहीं तो Jio के पास 30 दिनों वाला Plan भी मौजूद है। इसके लिए आप अपने Jio नंबर पर 181 रुपये, 241 रुपये और 301 रुपये का Plan चुन सकते हैं। 181 रुपये वाले प्लान में आपको 30GB डाटा, 241 रुपये वाले प्लान में 40GB डाटा और 301 रुपये वाले प्लान में 50GB डाटा 30 दिनों के लिए मिलेगा।