Interesting Facts About DDLJ Movie: Dil Wale Dulhania Le Jayenge एक रिकॉर्ड तोड़ और Blockbuster फिल्म जिसने कई कलाकारों को एक नई पहचान दी। आज भी अगर किसी चैनल पर ये फिल्म आ रही हो तो घरवाले सारे काम छोड़ बस ‘Raj’ और ‘Simran’ में खो जाते हैं। इस फिल्म ने Shahrukh Khan और Kajol के करियर को नई ऊंचाइयां दी। बतौर डायरेक्टर Aditya Chopra की ये पहली फिल्म थी। बड़े-बड़े शहरों में कई छोटी-छोटी बातें होती रहती होंगी, लेकिन इस फिल्म की तमाम छोटी छोटी बातें हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। आइये बताते है आपको।
Interesting Facts About DDLJ Movie
- डायरेक्टर Aditya Chopra इस फिल्म में Tom Cruise को हीरो कास्ट करना चाहते थे। फिल्म का पहला Title भी था ‘The Braveheart Will Take the Bride’ जाहिर है कि अगर Tom Cruise ये फिल्म करते तो ना तो Shahrukh जैसे फनी फेस बनाते और ना ही पीली सरसों के खेत में नाचते। पर हां, Shahrukh को फिर King of Romance का खिताब इतनी आसानी से नहीं मिलता। फिर Yash Chopra ने Aditya को समझाया और बात Shahrukh पर जाकर अटकी।
- Shahrukh भी कहां इसके लिए आसानी से माने। Aditya Chopra को Shahrukh के साथ 4 मीटिंग करनी पड़ी, तब जाकर उन्होंने रोल स्वीकार किया। मतलब लकी थे Shahrukh जो किस्मत ने 4 बार उनका दरवाजा खटखटाया। अगर Shahrukh नहीं मानते तो Aditya की अगली पसंद थे Saif Ali Khan.
- फिल्म का फाइनल टाइटल ‘Dil Wale Dulhania Le Jayenge’ किरण खेर ने दिया था।
- Aditya Chopra बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ऐसे बनाना चाहते थे जिसमें 3 जोड़ियों की प्रेम कहानी और एक Music Teacher हो। पर उनकी पहली फिल्म रही ‘DDLJ’. आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ साल 2000 में फिल्म ‘Mohbbatein’ से।
- फिल्म में पहनी हुई Shahrukh Khan की फेमस लेदर Jacket Uday Chopra ने California के Bakersfield में Harley Davidson के शोरूम से 400 Dollar में खरीदी थी।
- Kajol (सिमरन) के मंगेतर (कुलजीत) के रोल के लिए भी पहले Armaan Kohli से बात की गई थी। लेकिन क्योंकि Audition पर Parmeet Sethi बूट्स, जीन्स और वेस्टकोर्ट पहन कर आए, तो Screen Test में पास हो गए।
- पहला रिकॉर्ड होने वाला गाना था ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’। Aditya Chopra ने 24 बार Anand Bakshi Sahab से अलग-अलग लाइनें बदलकर ये गाना लिखवाया और इसे फिर फाइनल किया।
- ‘मेहंदी लगा के रखना’ गाने में Kajol के लिए Manish Malhotra ने हरे रंग का सूट डिजाइन किया। लेकिन Aditya Chopra वहां भी अड़ गए कि पंजाबी परिवारों में लड़कियां लाल, मरून या गुलाबी कपड़े पहती हैं।
- सुपरहिट सॉन्ग ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ जिन पीली सरसों के खेतों में शूट हुआ है, वो Gurgaon में है।
- Aditya Chopra ने Shahrukh का नाम फिल्म में ‘राज’ रखा जो कि शोमैन राज कपूर से प्रेरित था। फिल्म में उनका पूरा नाम Rajnath था, जो कि 1973 की फिल्म ‘ Bobby ‘ में Rishi Kapoor के नाम से प्रेरित था।
- फिल्म के एक सीन में Anupam Kher Shahrukh को अपने दादा परदादा की पढ़ाई में नाकामयाबी के किस्से सुनाते हैं। वो दरअसल Anupam Kher के सगे अंकल के नाम हैं जो कि वाकई पढ़ाई में कुछ खास अच्छे नहीं थे।
यही वो पहली फिल्म थी जिससे Mandira Bedi ने बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।