सोनम कपूर और धनुष की Film रांझणा साल 2013 में Release हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया था साथ ही Film ने Box Office पर बम्पर कमाई भी की थी। रांझणा को आज 10 साल पूरे हो चुके हैं। साल 2013 में आई, आनंद एल राय के Direction में बनी Film रांझना आज भी लोगों के दिलों को छू जाती है। प्यार और धर्म पर बनी इस Film की Story से सोनम कपूर और धानुष ने जितना लोगों को इमोशनल किया उतना ही एक Strong Message भी लोगों तक पहुंचाया है।
रांझणा फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसे कुछ कल्ट फिल्मों में गिना जा सकता है और आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी देने जा रहे हैं।
धनुष ने Refuse कर दी थी Film
जिस समय इस Film के लिए Cast की तलाश की जा रही थी उस समय धनुष कोलकाता में कोलावेरी डी के Promotion में बिजी थे। आनंद एल राय ने जब उनसे फिल्म को Consider करने के लिए कहा तो धनुष ने मना कर दिया था। मगर बाद में आनंद के बहुत कहने पर उन्होंने फिल्म की Script पढ़ी और उसके बाद वो फिल्म को मना नहीं कर पाए।
सोनम के पहले शॉर्ट के बाद बजी थीं तालियां
सोनम कपूर Film में 15 साल की School Girl के किरदार में दिखी हैं। जब उन्हें स्कूल की Dress और दो चोटियों में भीड़ के सामने Short देना था तो वो थोड़ी झिझक रहीं थीं। मगर बाद में जब उन्होंने Short दिया तो सभी ने उनके लिए तालियां बजाईं गई थीं।
जया बच्चन के गुड्डी Character से प्रभावित था सोनम का कैरेक्टर
इस Film में सोनम कपूर के 15 साल का स्कूली Character जया बच्चन के गुड्डी Character से प्रभावित था। सोनम कपूर ने एक Interview में बताया भी था कि Film में जब वो जेएनयू यूनिवर्सिटी से वापिस घर लौटती हैं उस समय वो वहीदा रहमान की गाइड फिल्म में उनके किरदार को कॉपी करने की कोशिश कर रही थीं।
आलू–पूरी और बनारस की रबड़ी का करते थे नाश्ता Film की Shooting के धनुष बनारस के खाने के फैन हो गए थे। उस समय बनारस में वो वहां की आलू-पूड़ी, मसाला चना और बनारस की रबड़ी का नाश्ता किया करते थे।