Instagram Pe Followers Kaise Badhaye: सोशल मिडिया की दुनिया में एक नाम है इंस्टाग्राम जहाँ पर लाखों करोडो लोगो ने अपना अकाउंट बनाया है। जिस कारण लोग अपने फ़ॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है। और फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के नए – नए तरीक़े आजमाते है। जिन लोगो ने इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाया है उनके लिए फ़ॉलोवर्स बढ़ाना थोड़ा मुस्किल कार्य है क्योकि नए यूज़र्स को फ़ॉलोवर्स बढ़ाने में काफी समय लग जाता है। वैसे इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाना इतना मुस्किल भी नहीं है चलिए जानते है कि आप किस तरह से इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ा सकते है।
फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का तरीक़ा:
इंस्टाग्राम पर आपको फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपने आपको थोड़ा ऐक्टिव करना पड़ेगा और अपने दिमाग़ को थोड़ा क्रिएटिव बनाना पड़ेगा। अगर आपको इंस्टाग्राम पर फेमस होना है और आपको 10k तक फ़ॉलोवर्स बढ़ाने है तो आपको एक एडिटर जो आपकी वीडियो को एडिट करे। एक अच्छा फ़ोन वीडियो बनाने के लिए। और इंटरनेट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
ध्यान रखने वाली बातें:
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखे अपने अकाउंट को प्राइवेट ना करे इस से एंगेजमेंट अच्छी होगी।
- प्रोफाइल को थोड़ा अट्रैक्टिव बनाये। और रोज़ाना कम से कम 5 रिल्स पोस्ट करे।
- पेड प्रमोशन का इस्तेमाल करे और ज़्यादा से ज़्यादा स्टोरी शेयर करे।
- दूसरे लोगो की फोटो और वीडियो पर लाइक और कमेंट करे और दोस्तों को टैग करे।
- हैशटेग अच्छे इस्तेमाल करे और ट्रेंडिंग ऑडियो का अपनी वीडियो में इस्तेमाल करे।
प्रोफाइल को कैसे बनाए अट्रैक्टिव
सबसे ज़्यादा प्रभाव डालती है आपकी प्रोफाइल अगर आपकी प्रोफाइल देखने में अट्रैक्टिव होगी तो लोग अपने आप ही आपको फॉलो करेगे। प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर और बायो ये दोनों पर आपको काम करना होगा क्योकि सबसे पहले जो लोगो को अट्रैक्ट करती है वो यही दो चीज़े है।
Also Read: Bhopal Me Ghumne Ki Jagah: भोपाल में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहें
अकाउंट को प्राइवेट ना करे
अपने अकाउंट को हमेशा पब्लिक रखे क्योकि यदि आप अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते है लोग ना ही ज़्यादा कनेक्ट कर पाते है और ना आपकी वीडियो ज़्यादा लोगो तक पहुचती है यह फिर उनलोगों तक ही सीमित होती है जिनको हम फॉलो करते है। इसलिए फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए हमेशा याद रखें अपनी प्रोफाइल को पब्लिक रखे ना की प्रोवेट।
कंटेंट डाले
अपने अकाउंट पर रोज़ कंटेंट डाले अगर आपने अपनी प्रोफाइल पर जो भी सब्जेक्ट डाला है जैसे की वीडियो क्रिएटर या फिर आर्टिस्ट आप उस से रिलेटिड रोज़ाना एक पोस्ट या फिर वीडियो ज़रूर डाले। फोटो के मुक़ाबले इंस्टाग्राम वीडियो को ज़्यादा प्रमोट करता है तो जितना हो सके रोज़ाना वीडियो ज़रूर डाले।
ट्रेंडिंग म्यूजिक और हैशटैग्स
सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है वीडियो में गाने का चुनाव करना कि हमारी वीडियो के लिए कौन सा गाना अच्छा रहेगा या किस गाने से हमारी वीडियो पर व्यूज़ और लाइक ज़्यादा आयेगे। तो हमेशा जो गाना इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग पर होगा आपके इंस्टाग्राम खोलने पर बार बार दिखाया जाए और लोग ज़्यादातर उस पर वीडियो बनाए तो वही गाना ट्रेंडिंग होगा आप उसका इस्तेमाल अपनी वीडियो में कर सकते है। उसके बाद आता है हेस्टैग का चुनाव करना आपको वीडियो से संबंधित जो भी हेस्टैग दिखे वो वीडियो में डाले जो हैशटैग्स सबसे अपर ट्रेंडिंग पर आए उनका इस्तेमाल ज़्यादा करे।
पोस्ट करने का सही समय
पोस्ट करने का सही समय बहुत ज़रूरी है इस से हमे पता रहता है कि हमारी ऑडियंस कब ऐक्टिव ज़्यादा है। सबसे सही समय होता है सुबह 5बजे तक और शाम को 5बजे के बाद आप दोनों में से किसी भी समय पर अपना कंटेंट डाल सकते हो और अगर आप रोज़ाना डालते हो तो आपको यह भी पता लग जाता है किस समय आपके फ़ॉलोवर्स ज़्यादा ऐक्टिव है फिर आप उस समय भी वीडियो डाल सकते है। यह लगातार करने से आपके फ़ॉलोवर्स बहुत तेज़ी से बढ़ सकते है।