How to Break Any Mobile Lock in Hindi: आज ज्यादातर लोग अपने Smart Phone को सुरक्षित रखने के लिए उसमे Pin Lock, Password Lock और Pattern Lock लगाकर रखते है, लेकिन कई बार लोग अपने मोबाइल का Pin, Password, Pattern भूल जाते है, जिससे वो अपने Mobile के Lock को खोल नहीं पाते है, जिससे उन्हें काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है, आइये जानते है किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (How to Break Any Mobile Lock in Hindi)
Factory Reset के द्वारा –
Factory Reset किसी भी Android Mobile के Lock तोड़ने का काफी आसान तरीका है, Factory Reset के माध्यम से आप अपने Mobile का Lock तोड़ सकते बस आपको थोड़ी सावधानी रखनी होती है, Factory Reset में आपके मोबाइल के Internal Storage और Memory card का data (जैसे Images, Audio, Video , Apps इत्यादि) Delete हो सकता है , इसलिए Factory reset करने से पहले Memory card को बाहर निकाल ले जिससे Memory Card का Data Delete न हो सके, Factory Reset करने के बाद यदि आपके मोबाइल से Data Delete भी हो जाता है, तो You Tube पर आप जा कर देख सकते है। वहाँ आपको Mobile में Deleted Data को वापस लाने के कई Solution मिल जायेंगे, इसके साथ-साथ कई ऐसे Android apps है जिससे आप Deleted Data को वापस ला सकते है। चलिए अब जानते है Factory Reset के माध्यम से Mobile का lock कैसे तोड़े-
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने Android Mobile को Switch Off करना है।
Step 2:- इसके बाद आपको अपने Mobile को Recovery Mode में ले जाना है, Recovery mode में ले जाने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Power Button और Volume Down Button को एक साथ दबाना है और फिर 3 से 4 सेकंड बाद आपके मोबाइल के Screen पर Recovery Mode Start हो जायेगा, जिसमे आपको कई सारे Option दिखाई देंगे।
Step 3:- Recovery Mode में ले जाने का ये तरीका यदि आपके Mobile में काम नहीं करता है तो आप अपने Mobile का नाम और Model No के साथ Recovery Mode लिख कर Google में Search करे, इससे आपको कई Solution मिल जायेंगे, और इस तरीके से अपने Mobile में Recovery Mode Start करे।
Step 4:- आपके मोबाइल में Recovery Mode start होने के बाद आपको कई Option दिखाई देंगे उसमे आपको Wipe data / Factory Reset Option को Volume Up या Volume Down Button से Select करना है, और Power button को दबाकर उस पर Click करना है।
Step 5:- Step 5:- Wipe data/Factory reset पर क्लिक करने के बाद आपको कई Option दिखाई देंगे उसमे आपको Yes-delete all user data Option को select करना है और Power button की सहायता से उस पर Click करना है।
Step 6:- उसके बाद आपके Mobile Screen पर Reboot System now का Option दिखाई देगा, जिसे Select करके Power button की सहायता से उस पर Click करना है. फिर आपको Mobile Restart होने तक थोड़ी देर इंतज़ार करना है, फिर जब आपका मोबाइल Restart होता है तो उसमे Lock टूट चूका होता है. फिर आप अपने Smart Phone का उपयोग कर सकते है।
Google Account के द्वारा–
Google Account की सहायता से भी आप अपने मोबाइल का Pin, Pattern, password Lock तोड़ सकते है। इससे आपके मोबाइल का data delete भी नहीं होता है।
Step 1:- इसके लिए सबसे पहले आप को कई बार गलत Password Enter करना है, जब आपके Mobile Screen पर एक Pop Up आएगा जिसमे 30 second का Timer start हो जायेगा।Step 2:- फिर Mobile screen में निचे आपको Forgot Password का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है। फिर आपको अपने Email Id और Password डालकर Login कर लेना है, जो Gmail Id और Password आपके Lock मोबाइल में Login किया हुआ हो, उसके बाद आपके Mobile का Lock टूट जायेगा।