Hath Ko Gora Kaise Karen: गर्मियों के मौसम में सबसे ज़्यादा परेशानी हमारे हाथों को और हमारे चेहरे को होती है। कितना भी हम कवर कर ले लेकिन फिर भी कहीं न कहीं टैनिंग का सामना हमें करना ही पड़ता है। टैनिंग से हमारे हाथ बहुत काले दिखने लगते हैं और हम यही सोच कर परेशान होते है कि हम अपने हाथों से टैनिंग को किस तरह से हटा सकते है और किस तरह से हम अपने हाथों कि देखभाल कर सकते है गर्मियों के मौसम में भी। आज हम आपको बतायेगे कि आप घर पर ही टैनिंग को किस तरह से हटा सकते है। तो चलिए जानते है घर में टैनिंग हटाने का गहरेलू उपचार।
पाँच चीज़ों से करे हाथों को गोरा:
जब भी हमारे शरीर के किसी भी अंग पर टैनिंग होती है तो हम बहुत चिंता में हो जाते है कि हम टैनिंग को कैसे हटाये क्योकि कुछ समय बाद हमे हाथों का अलग रंग देख कर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता आज हम बतायेगे कि आप किन चीज़ों से अपने हाथों को गोरा कर सकते है।
खीरा
खीरे के इस्तेमाल कर के भी आप अपने हथों को गोरा कर सकते है। आप को करना यह है कि 3 बड़े चम्मच पपीता का पेस्ट, 2 बड़े चम्मच खीरे का पेस्ट और 4 बड़े चम्मच जई मिलाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद जिस भी जगह टैनिंग है हाथ पैर गले आप नहाने से पहले इसकी उस एरिया पर 10 मिनट तक मसाज करे उसके बाद इसको साधे पानी से अच्छे से धो लें आपकी टैनिंग जल्दी हट जायेगी।
बेसन
बेसन का इस्तेमाल करने से हाथों की टैनिंग ख़त्म हो जाती है जब भी हमारे हाथ काले होते है तो अक्सर लोग बेसन का सुझाव देते परन्तु इसको इसको इस्तेमाल कैसे करना होता है हम आपको बतायेगे 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और आधा कप दूध डालकर अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद अपने हाथों पर इसको अच्छे से 15 मिनट तक लगा रहने दें और आप इस पैक का इस्तेमाल कम से कम हफ़्ते में दो बार करे और नहाने से पहले इसको लगाये और फिर पानी से धो लें कुछ दिनों में आपके हाथों का रंग निखर आयेगा।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे के साथ-साथ हमारे हाथों की टैनिंग के लिए भी बहुत लाभकारी होती है और यह हमारे शरीर को भी ठंडक देती है। आपको 1 चम्मच चंदन, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच हल्दी का पेस्ट, 1 चम्मच पीसा हुआ दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। उसके बाद इसको अपने हाथों पर अच्छे से लगा ले और 10-15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से अच्छे से धो लें। इस पैक को हफ़्ते में 3 दिन लगाएं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हम अपने चेहरे हाथ बालों हर जगह करते है क्योकि यह बहुत ही अधिक फ़ायदेमंद होता है यह हमारी त्वचा की रंगत को निखारने में सहायता करता है आपको 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं और हाथों और पैरों पर लगाएं। इससे हाथ और पैर जल्दी गोरे होते है।
आलू का रस और खीरे का रस
आलू और खीरे का रस मिला कर अच्छे से यदि इसका इस्तेमाल करते है तो यह टैनिंग को जल्द हटाता है इसके लिये आपको 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच खीरे का रस, 1 चुटकी हल्दी पाउडर और 1 चम्मच आलू का रस मिलाएं और इस पैक को हाथों पर अच्छे से लगा ले। उसके बाद कुछ समय जब यह हल्का सुख जाये तो पानी से धो लें आप इसका इस्तेमाल जितना ज़्यादा करेगे उतनी जल्दी आपके हाथों का रंग निखरने लगेगा।