Hair Care Tips for Winter Season: जैसे ही सर्दिया आती है हमे अपने बालों की टेंशन होने लगती है। हम सब सोचते है की सर्दियों में अपने बालों की रक्षा कैसे करे और इनको ख़राब होने से कैसे बचाए। सर्दियों का मौसम जैसे ही शुरू होता है वैसे ही हमे स्कैल्प पर खुजली होने लगती है। चलिए बात करते है सर्दियों के मौसम में किस तरह से अपने बालों का ध्यान रखना चाहिए।
सर्दियों में बालों को ख़राब होने से कैसे बचाये:
- सर्दियों में बालों में ड्रायर ना लगाये इस से बाल ख़राब और जल्दी डैमेज होंगे।
- सर्दियों में हम सोचते है बालों को भी गर्म पानी से धो लें क्यों की सर्दियों में ठंडे पानी इस्तेमाल करना किसी को पसंद नहीं होता लेकिन यदि हम गर्म पानी से बालों को धोते है तो हमारे बाल सूखे और ड्राय होते है।
- सर्दियों के समय में हमारे बाल रूखे हो जाते है और हमे हमेशा अपने बालों में तेल लगाना चाहिए क्यों की सर्दियों के समय में तेल लगाने से बालों में रूखापन नहीं आता।
- सर्दियों के समय में बालों में मास्क लगाना चाहिए क्योकि बालों को मास्क हाइड्रेट रखता है।
- सर्दियों के समय में बालों में कोई केमिकल ट्रीटमेंट नहीं करना चाहिए। क्योकि बाल उस से ज़्यादा टूटते है और ख़राब होने का डर रहता है।