Ghar Pe Facial Kaise Kare in Hindi: फेसिअल करना सभी महिलाओं को बहुत ही ज़्यादा पसंद आता है। और अधिकतर महिलायें फेसिअल करती है क्योकि सभी को नेचुरल और ग्लोइंग स्किन पसंद होती है। बहुत सी महिलायें बाज़ार में जाकर महँगा फेसिअल करती है जिस से उनकी त्वचा अच्छी बनी रहे परंतु आप बाज़ार से सामना लाकर घर पर भी फेसिअल कम क़ीमत पर कर सकते है। यदि आप पार्लर जाते है और फेसिअल करते है तो आप बहुत अधिक ख़र्च करते है लेकिन आप घर पर ही फेसिअल करे तो आप पैसे भी बचा सकती है और घर में आसानी से कर सकते है। आज हम आपको बतायेगे घर पर फेसिअल किस तरह से करना चाहिए।
Ghar Pe Facial Kaise Kare in Hindi
फेसिअल के लिये आवश्यक सामान:
बाज़ार में फेसिअल किट मिलती है आप उसको ख़रीद सकते है उसमे सभी आवश्यक सामान होता है यदि आप किट नहीं ख़रीदते तो आपको फेसिअल के लिए यह समान आवश्यक है- क्लींजिंग मिल्क, स्क्रब, मास्क, मसाज क्रीम, टोनर, मॉइश्चराइजर, आदि।
फेसिअल किस तरह से करे:
सबसे पहला स्टेप होता है अपनी त्वचा को साफ़ करना यदि आपकी त्वचा साफ़ रहती है तो आपका ग्लो नेचुरल बना रहेता है।
स्टेप-1 क्लींजिंग:
यदि आपकी ऑयली स्किन है तो आपको वाटर बेस प्रोडक्ट इस्तेमाल करना है यदि आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आप क्रीम बेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे। वाटर बेस में आप ऐलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते है।
विधि:
- अपने चेहरे को गीला करें और फिर अपनी हथेली पर थोड़ा एलोवेरा जेल लें।
- एलोवेरा को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा ले।
- एक मिनट तक अपने चेहरे पे मसाज करें और फिर अपना चेहरा धो लें।
- उसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करे और चेहरे को ज़्यादा टाइट साफ़ ना करे।
स्टेप-2 स्क्रबिंग:
अगर आप बाज़ार से लायी किट का इस्तेमाल करते हज तो आप उसमे स्क्रब दिया होता है उसका इस्तेमाल आप कर सकते है। लेकिन आप यदि घर पर स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप शहद, चीनी और ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे। कम से कम 5 मिनट तक स्क्रब करे और स्क्रब से चेहरे पर ऊपर से नीचे कि डायरेक्शन में हाथों को चलाये और अच्छे से मसाज करे।
स्टेप-3 मसाज:
जब आप अपने चेहरे पर अच्छे से स्क्रब कर ले उसके बाद आपको अपना चेहरा अच्छे से साफ़ कर लेना है उसके बाद आपको कम से कम 20 मिनट तक मसाज करनी है और हल्के हाथ से सर्कुलर डायरेक्शन मे मसाज करे। मसाज आपको तब तक करनी है जब तक क्रीम आपकी त्वचा में पूरी तरह से एब्सोर्व ना हो तब तक आपको मसाज करनी है।
स्टेप-4 फेस पैक:
फेस पैक आप को बाज़ार में दो तरीक़े के मिलेगे एक तो पाउडर फॉर्म में और एक लिक्विड फॉर्म में। लेकिन यदि आपको पाउडर फॉर्म में फेस पैक मिलता है तो आप उसके अंदर पानी और रोज वाटर मिला कर एक पेस्ट बना लें और आप पूरे चेहरे पर लगाये। और लिक्विड फॉर्म वाले को डायरेक्ट फेस पर लगा सकते है कम से कम 15 मिनट तक इसको रखे और अच्छे से धो लें।
स्टेप-5 टोनिंग:
टोनिंग फेसिअल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जब हम फेसिअल करते है तो हमारे फेस पर पार्स ओपन हो जाते है उनको बंद करने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है बाज़ार में भी टोनर मिलता है आप उसको कॉटन से पूरे फेस पर लगा ले। यदि आप के पास टोनर नहीं है तो आप गुलाबजल का इस्तेमाल करे। उसके बाद एक मिनट सुखने दे।
स्टेप-6 मॉइश्चराइज:
उसके बाद पूरे चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाये और अच्छे से एक मिनट तक मसाज करे।