Do Mukhi Rudraksha Ke Fayde: अनेक तरह के रुद्राक्ष पाए जाते है उन में से एक है दो मुखी रुद्राक्ष जिसको हम दो मुख वाला भी कह सकते है। यह रुद्राक्ष आसानी से नहीं पाया जाता है यह रुद्राक्ष बहुत कम देखने को मिलता है। रुद्राक्ष के पैडों से इनको लाया जाता है यह एक फल की तरह पेड़ पर लगते है उनको तोड़ने के बाद छील कर रुद्राक्ष निकलता है उसके बाद उसकी पहचान की जाती है कि उसके कितने मुख है। दो मुखी रुद्राक्ष को चमत्कारी रुद्राक्ष का नाम भी दिया गया है तो चलिए जानते है दो मुखी रुद्राक्ष के फ़ायदे।
दो मुखी रुद्राक्ष का अर्थ:
दो मुखी रुद्राक्ष में दो मुख होते है इनको शिव और शक्ति का स्वरूप माना जाता है इस रुद्राक्ष का प्रभाव अत्यन्त प्रभावशाली होता है। यदि किसी भी इंसान की राशि में चंद्रमा कमजोर है उसको दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ:
- यदि किसी व्यक्ति को जीवनसाथी की तलाश है यदि वह अच्छा जीवनसाथी अपनी ज़िन्दगी में चाहता है तो उसको अव्यश्य ही दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
- दो मुखी रुद्राक्ष का सीधा संबंध शिव और पार्वती से है यह दोनों के प्रेम का प्रतीक है और जो विवाहित जोड़े इसको धारण करते है उनके बीच में प्यार और रिश्ते अधिक गहरे होते है।
- दो मुखी रुद्राक्ष पहनने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपके लिए बहुत ही पॉजिटिव है यदि आप इसको धारण करते है तो आप नेगेटिव चीज़ों से दूर रखता है और आपके व्यक्तित्व को बेहतर बनाता है।
- यदि आप बहुत आशांत रहते है और आपको मानसिक रूप से किसी समस्या से गुज़र रहे है तो आपको यह धारण करना चाहिए इस से भावनात्मक शक्ति, शांति और तेज बुद्धि जैसे गुण भी आते हैं।
- दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपके आत्म सम्मान में सुधार आएगा आपकी तरक़्क़ी के रास्ते खुलेंगे। यह आपकी कल्पना शक्ति को बढ़ाने में भी मदद करता है, और आपको लोगो के प्रति ध्यालु बनाता है।
दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने का तरीक़ा:
दो मुखी रुद्राक्ष पहनने का एक तरीक़ा होता है यदि आप यह धारण करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पंडित से शिवमंदिर में जा कर उसकी पूजा करानी है उसके बाद आप इसको धारण करे और आप इसको सोमवार के दिन पहनने यह बहुत शुभ होता है। और सबसे शुभ समय सुबह चार से आठ का समय अच्छा होता है और इसको आप चाँदी या फिर सोने की धातु में डाल कर धारण करना शुभ माना जाता है।