Details of Samsung Galaxy M34 5G: Samsung के Smartphone को भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने एक Popular Smartphone Galaxy M34 5G का एक नया Variants पेश कर दिया है। जी हां, कंपनी ने भारतीय Users के लिए Galaxy M34 5G का 256GB Storage Variant Launched कर दिया है। तो जानते हसि इस Post के माध्यम से इस फोन के Specification और नए Variant की कीमत के बारे में जान लेते हैं-
प्रोसेसर– Samsung का यह 5G Smartphone अल्ट्रा फास्ट Exynos 1280 5nm प्रोसेसर के साथ आता है।
डिस्प्ले– Samsung Galaxy M34 5G को कंपनी 6.5 इंच Screen और 120Hz रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश करती है। फोन के Display को Vision Booster Technology के साथ लाया जाता है।
रैम और स्टोरेज– Samsung Galaxy M34 5G फोन 6GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 128GB Storage के साथ आता है। कंपनी ने नया Variant 6GB RAM + 256GB Storage के साथ पेश किया है।
कैमरा– Samsung का यह Phone 50MP No Shake Camera के साथ लाया गया है। फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13MP Front Camera मिलता है।
बैटरी– Samsung Galaxy M34 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन दो दिन की Battery Life के साथ आता है। बैटरी 25W Fast Charge फीचर के साथ लाई गई है।
कलर– Samsung Galaxy M34 5G फोन को तीन Colour Option Prism silver, Midnight Blue और Waterfall Blue में लाया गया है।
Galaxy M34 5G के नए वेरिएंट की कीमत
Samsung Galaxy M34 5G के नए Variant 8GB रैम + 256GB Storage को 24,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, Festive Season के दौरान Galaxy M34 5G को Users 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit और Debit Card ट्रांजेक्शन पर कंपनी की ओर से 2000 रुपये का Instant Discount भी ऑफर किया जा रहा है।