Delhi Me Ghumne Ki Jagah: दिल्ली जो की भारत की राजधानी है। दिल्ली में बहुत सी ऐसी जगहें है जहाँ पर आप पुरा दिन भी अपना घुमने के लिए निकलो वो भी कम है। दिल्ली में सभी धर्मों से जुड़े धार्मिक स्थल भी आपको देखने को मिलेंगे।दिल्ली में आपको धार्मिक स्थल से लेकर पुरातत्वित स्थल भी देखने को मिलेगे तो चलिए जानते है उन जगाहो के बारे में जहाँ आप दिल्ली आने के बाद जरुर जाना चाहोगे।
Delhi Me Ghumne Ki Jagah
इंडिया गेट
इंडिया गेट जहाँ पर सबसे ज़्यादा टूरिस्ट आते है इसकी सुंदरता को देखने के लिए। इंडिया गेट पर शाम के समय सबसे ज़्यादा भीड़ होती है क्योकि यह शाम के समय ज़्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। इंडिया गेट पर आपको अमर जवान ज्योति देखने को मिलेगी जो की हमेशा जली रहती है।
लाल किला
लाल किला जो की शाहजहाँ ने 1648 में बनवाया था। यह देखने में बहुत ही सुंदर है यहाँ पर आप शाम के समय लाइट और साउंड शो भी देख सकते है।कारीगरों ने बहुत ही बारीकी से काम किया है जो देखने में बहुत सुंदर है जो की बगुला पत्थर से बनाया गया है। यहाँ पर अगर आप जाते हो तो आपको एंट्री फ़ीस भी देनी होती है। अगर 15 साल से कम उम्र का बच्चा है उसकी आपको फ़ीस नहीं देनी होगी परन्तु उस से अधिक है तो 10 रुपए आपको देने होगे और अगर आप विदेशी है तो आपको 250 रुपए देने होने।
Also Read: Uttarakhand Me Ghumne Ki Jagah: देवभूमि में घूमने की सबसे अच्छी जगह
अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर जो की स्वामीनारायण का मंदिर है। जिसको देखे बीना आप रह नहीं पाएगे।यह मंदिर देखने में बहुत ही खूबसूरत और बड़ा है अगर आप यहाँ पुरा दिन भी अपना गुज़ारते हैं तो यकीनन आप बोर नहीं होंगे। यह मंदिर बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने 6 नवंबर 2005 में बनवाया। यहाँ पर शाम के समय वाटर शो भी होता है।
दिल्ली हाट
दिल्ली आए और आप दिल्ली हाट ही ना जाए तो बेकार है। दिल्ली हाट आइएनए के पास है जहाँ आप मेट्रो से भी जा सकते हैं। यहाँ पर आपको 20 रुपए एंट्री फ़ीस देने पर आप सभी चीज़ों का आराम से मज़ा ले सकते है यहाँ पर आपको तरह तरह की शिल्पकारी बर्तनों पर देखने को मिलेगी। अगर आप फूडी है तो यहाँ ज़रूर जाए यहाँ आपको बहुत ही टेस्टी और अलग अलग जगह का फ़ूड भी आपको मिलेगा।यह सुबह 10बजे से रात 10बजे तक खुला रहता है।
नेशनल रेल म्यूज़ियम दिल्ली
अगर आप अपने बच्चो को भी अपने साथ लाते है और उनको भी दिखाना चाहते है एक सुंदर जगह तो उसे नेशनल रेल म्यूज़ियम ज़रूर लेकर जाए। रेल म्यूज़ियम को रोज़ देखने के लिए हज़ारो लोग आते है। रेल म्यूज़ियम में आपको कम से कम 140 साल पुरानी रेलगाड़ी देखने को मिलेगी।जो डीज़ल और इंजन दोनों से चलती है और टॉय रेलगाड़ी भी देखने को मिलेगी।यहाँ पर आपको जो पहले के समय में रेलगाड़ी चलती थी उनकी याद दिलाएगा और आपको बहुत मज़ा आएगा।